ओके… चार वारंटी गिरफ्तार, भेजे गए जेल प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंध्रकपुर गांव से गुरुवार को छापेमारी कर चार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये वारंटी भादु राय, सहदेव राय, वादन राय तथा सहदुल राय को दुमका जेल भेज दिया है. उपरोक्त सभी को पीसीआर. 91/08 व टीआर.757/12 के तहत गिरफ्तार किया गया है.—————— 61 विद्यालयों को एमडीएम का चावल वितरित प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के 271 विद्यालयों में से 61 विद्यालय को गुरुवार को एमडीएम का चावल वितरित किया गया. मध्य विद्यालय सरसाजोल गंध्रकपुर, नवपहाड़ मोहुलपाहाडी, कुशपहाड़ी, सरायदहा सहित 61 विद्यालय को 82.50 किग्रा. चावल दिया गया. बीआरपी सनत कुमार मंडल ने बताया कि 23 नवंबर को 68 विद्यालयों को 92 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया है. शेष सभी विद्यालय को जिला से चावल आपूर्ति होने पर वितरण किया जाएगा.———–संविधान दिवस मना प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी भंडार परिसर में सहयोगी मत्नि समाजसेवी शिकारीपाड़ा ने गुरुवार को संविधान दिवस मनाया. इस अवसर पर संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद तथा डा भीमराव अंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण किया गया. पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव पोरेश चन्द्र साहा ने उपस्थित छात्रों को संविधान दिवस के संबंध जानकारी देते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को संविधान स्वीकार किया गया था. इसे बनाने में संविधान सभा को दो वर्ष 11 माह 18 दिन लगा था. जिसमे कुल 114 दिन बैठकें हुई. शिक्षिका रीना गोस्वामी ने संविधान के विशेषताओं को बतलाते हुए कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. इसकी स्वरूप संघात्मक है लेकिन इसकी मूल भावना एकात्मक है. मौके पर सहयोगी मत्नि समाजसेवी के अध्यक्ष सत्यम भगत एवं वरण चन्द, माणकि पाल, सुमन भगत, देवदास नायक, दीप माला आदि उपस्थित थे.फोटो. 26. शिकारीपाड़ा 1त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने जमा की व्यय विवरणी प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों ने गुरुवार को व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. पीआरसी भवन में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा, लेखा सहायक समीर कुमार किस्कू, वेद प्रकाश झा के समक्ष जिला परिषद सदस्य पद के सात तथा पंचायत समिति सदस्य पद के 52 प्रत्याशियों ने अपना व्यय विवरणी जमा किया. विकास भवन में मुखिया, वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों ने अपना व्यय विवरणी जमा किया.———————– फोटो . 26 शिकारीपाड़ा 2 ……………….. सम्पूर्ण मानवता के आदर्शों का समावेश है हमारे संविधान में संवाददाता, दुमका संविधान दिवस के अवसर पर स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग एवं सिदो कान्हू मुर्मू विवि के एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में पीजी सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन लॉ कोऑर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें फुलब्राइट स्कॉलर प्रो अच्युत चेतन मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे. उन्होंने भारतीय संविधान निर्माण के विभिन्न आयामों की विस्तार से चर्चा की तथा उन्होंने इसके निर्माण में डॉ अंबेडकर की भूमिका का उल्लेख किया. उन्हें संविधान का शिल्पकार बताया. प्रो चेतन ने संविधान निर्माण में महिलाओं की भूमिका, झारखण्ड के जयपाल सिंह एवं दुमका के प्रभु दयाल हिम्मतसिंहका के योगदान पर भी प्रकाश डाला. कहा कि संविधान को विश्व के अन्य प्रजातांत्रिक संविधानों की परंपरा में देखने की आवश्यकता है. एएन कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनुज आर्य ने छात्रों को संविधान के बारे में जानकारी रखने एवं उसके अनुरूप चलने की सलाह दी. प्रो पंजियारा ने छात्रों को सेवा भावना विकसित करने की सलाह दी. डॉ अजय सिन्हा ने संविधान एवं संवैधानिक शासन के महत्व को बताया और इसे एक गतिशील दस्तावेज कहा. उन्होंने संविधान को सामाजिक बदलाव का बडा हथियार भी बतलाया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय शुक्ल ने किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो कमर अहसन का सन्देश सुनाया गया. जिसमे संविधान के प्रस्तवना को आत्मसात करने की अपील की. कहा गया कि विवि शीघ्र प्रस्तावना को संगमरमर पट पर कुछ प्रमुख स्थानों पर लगवाया जाएगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.————— बहला फुसला कर एक साल तक बनाया शारीरिक संबंध, आरोपी गया जेल प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड के कोल्हा गांव की एक महिला की शिकायत पर जयधन सोरेन को गिरफ्तार कर काठीकुंड पुलिस ने जेल भेज दिया. महिला द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक गत एक वर्ष से जयधन महिला को बहला-फुसला कर शारीरिक संबंध बना रहा था. गर्भवती होने पर जब महिला द्वारा जयधन पर शादी का दबाब बनाया जाने लगा तो उसने शादी से इंकार कर दिया. ज्ञात हो की महिला ने कुछ दिन पहले ही अपने साथ मारपीट करने को लेकर गांव के ही तीन लोगों के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया था.
BREAKING NEWS
???… ??? ?????? ????????, ???? ?? ???
ओके… चार वारंटी गिरफ्तार, भेजे गए जेल प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंध्रकपुर गांव से गुरुवार को छापेमारी कर चार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये वारंटी भादु राय, सहदेव राय, वादन राय तथा सहदुल राय को दुमका जेल भेज दिया है. उपरोक्त सभी को पीसीआर. 91/08 व टीआर.757/12 के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement