गरीबों के लिए काम करने वाले प्रत्याशी को देंगे वोटप्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली पंचायत के मतदाताओं ने गरीबों के लिए काम करने वाले प्रत्याशी को वोट देने का मन बना लिया है. मयुराक्षी व सिद्धेश्वरी नदी के बीच पहाड़ों से घिरे बांसकुली पंचायत में पेयजल की घोर किल्लत है. दोनों नदी के बीच स्थित होने के बावजूद पंचायत के लोगों को शुद्ध पेयजल व सिंचाई सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. शिक्षा के लिए पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं है. यही वजह है कि पंचायत के छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सदर प्रखंड के रानीबहाल जाना पड़ता है. मतदाताओं ने अपने-अपने मत रखे कहते हैं मतदाता राज्य में पहली बार पंचायत चुनाव होने के बाद इन पांच सालों में स्थिति जब की तस बनी हुई है. घर के सामने रास्ते पर गंदा पानी बहता है. जल निकासी नाली रहते हुए भी ए जल निकासी के लिए जनप्रतिनिधियों ने कोई पहल नहीं की. मेरा वोट गांव का विकास चाहने वाले को. – माधुरी मालमैं गरीबों तबके तथा गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रत्याशी को वोट दूंगा, ताकि इतने दिनों तक जो स्थिति पंचायत की बनी रही, उसमें बदलाव आये और यहां के लोगों को विभिन्न समस्याओं का दंश ना झेलना पड़े और गांव में खुशहाली आये. – नकुल दास बांसकुली पंचायत में मुखिया का पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है. मेरा वोट उस प्रत्याशी को जो गांव के साथ-साथ महिलाओं के लिए विकास और उसे बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए काम करें ताकि यहां की महिलाएं उपेक्षित ना रह जाये. – प्रियंका साहा पचांयत के सर्वांगीण विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. इस बार के जनप्रतिनिधि से यही उम्मीद होगी कि वह गांव में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करें और किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा प्रदान करें, ताकि किसान अपने घर छोड़ कर पराये राज्य में ना जाय. – ननीगोपाल गोराई ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् फोटो 26 डीएमकेध्रानीष्वर 1़बांसकुली के नीचे टोले में सड़क पर बहता गंदा पानी 2़मधुरी माल 3ऩकुल दास 4़प्रियंका साहा 5ऩनीगोपाल गोराई 6़सरमानी बागती ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
BREAKING NEWS
?????? ?? ??? ??? ???? ???? ????????? ?? ????? ???
गरीबों के लिए काम करने वाले प्रत्याशी को देंगे वोटप्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली पंचायत के मतदाताओं ने गरीबों के लिए काम करने वाले प्रत्याशी को वोट देने का मन बना लिया है. मयुराक्षी व सिद्धेश्वरी नदी के बीच पहाड़ों से घिरे बांसकुली पंचायत में पेयजल की घोर किल्लत है. दोनों नदी के बीच स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement