24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????????? ??? ??????????? ????? ??????? ?? 65??? ????????

समारोहपूर्वक मना मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल का 65वां वर्षगांठ प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा के मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल का 65वां वर्षगांठ शनिवार को समारोह आयोजित कर मनाया गया. समारोह का उदघाटन कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ मरांडी ने कहा कि इंसान अपनी इच्छा शक्ति से हर […]

समारोहपूर्वक मना मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल का 65वां वर्षगांठ प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा के मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल का 65वां वर्षगांठ शनिवार को समारोह आयोजित कर मनाया गया. समारोह का उदघाटन कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ मरांडी ने कहा कि इंसान अपनी इच्छा शक्ति से हर कमी को पूरा कर सकता है. उन्होंने अस्पताल और इस क्षेत्र के विकास पर बल देते हुए कहा कि अस्पताल के आर्थिक, समाजिक और स्वास्थ्य कार्यों को सरकार की योजनाओं के साथ रखने की जरूरत है. समारोह में उन्होंने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री अनुसचित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 80 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले गांवों के युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. साथ ही 5 मैट्रिक पास युवक-युवतियों को प्रशिक्षण तथा 2 लाख रूपये देकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक लाख टोकन मनी दिया जायेगा, ताकि वे स्वयं, गांव व पंचायत का विकास कर सकें. इस अवसर पर मेडिकल सुपरीटेंडेंट जॉयन किस्कू ने कहा कि सन 1914 में वेनागड़िया में यह अस्पताल स्थापित किया गया था. शुरूआती दौर में आवागमन की सुविधा नहीं रहने के कारण 21 नवंबर 1950 को यह अस्पताल डा क्रिस्टोफर हेगन के प्रयास से मोहलुपहाड़ी में लाया गया, तब यह 60 बेड का था और अब 150 बेड का है. उन्होंने बताया कि यहां एएनएम तथा जीएनएम नर्स को प्रशिक्षण भी दिया जाता है. कार्यक्रम का मंच संचालन डा मंजुला टुडू ने किया. मौके पर डा प्रदीप सोरेन, एसएन झा तथा अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद थे. ……………….फोटो 21 शिकारीपाड़ा 1 व 2दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करती डा लोइस मरांडी और मंचासिन अतिथि……………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें