पंचायत चुनाव//कल पहले चरण का मतदान, तैयारी पूरी// उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में है मतदान काठीकुंड, गोपीकांदर, रामगढ़ व शिकारीपाड़ा के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियांसंवाददाता, दुमकादुमका जिले में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शनिवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा. पहले चरण में इस जिले के दस में से चार प्रखंड काठीकुंड, गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा एवं रामगढ़ में मतदान होना है. यह सभी प्रखंड उग्रवाद प्रभावित हैं. लोकतंत्र में भागीदारी का सुनहरा अवसर है चुनाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 22 नवंबर को पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर संबंधित सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान से बड़ा ऐसा और कोई अवसर लोकतंत्र में नहीं होता. श्री सिन्हा ने पहले चरण के गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा एवं रामगढ़ प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एसपी कॉलेज परिसर में मतदानकर्मियों के पार्टी मिलान के अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में बतलाया कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है. सभी मतदानकर्मियों को उनके सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट से मिलवाया जा चुका है. सभी मतदानकर्मियों को मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक सामग्री एवं प्रपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है.सुबह सात बजे से ही प्रस्थान करेंगे मतदानकर्मी 21 नवंबर को प्रात: 7 बजे से सभी कर्मी एसपी कॉलेज परिसर स्थित वाहन कोषांग से वाहन लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करेंगे. पुन: उसी वाहन से वापस आकर प्रथम चरण के लिए निर्धारित वज्रगृह राजकीय पोलिटेक्निक दुमका में मत डाला गया सील बक्सा एवं आवश्यक भरा हुआ प्रपत्र जमा करेंगे. बेखौफ होकर करें मतदानएसपी विपुल शुक्ला ने कहा कि भय को हम तभी भयभीत कर सकते हैं. जब हम बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह चुस्त और मुस्तैद है. लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके लिए जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस प्रशासन ने उपद्रव फैलाने वाले तत्वों की पहचान कर ली है और उन तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बतलाया कि प्रथम चरण में कुल 814 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराये जाने हैं जिसमें 158 मतदान केन्द्र सामान्य, 273 संवेदनशील तथा 383 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं. इन मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्र में अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल एवं होमगाडरें की सेवा ली जा रही है. चुनाव में गड़बड़ी फैलानेवाले किसी भी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा………………….दुमका में पहले चरण में 814 बूथों पर होगा चुनावप्रथम चरण में कुल 814 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा,जिसमें रामगढ़ में 322, काठीकुण्ड में 142, गोपीकांदर में 84 तथा शिकारीपाड़ा में 266 मतदान केन्द्र है. डीसी ने कहा कि प्रथम चरण में कुल 1832 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए मैदान में हैं. जिसमें वार्ड सदस्य के लिए 970, मुखिया के लिए 479, पंचायत समिति सदस्य के लिए 336 तथा जिला परिसद सदस्य के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बतलाया कि प्रथम चरण में कुल 409 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो निर्विरोध चुनाव जीत चुके है, जिसमें वार्ड सदस्य 405 व पंचायत समिति के 4 अभ्यर्थी शामिल हैं. प्रथम चरण में वार्ड सदस्य के लिए 12 पद रिक्त रह गये हैं. पुरुष से अधिक महिला मतदाता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम चरण में पुरुष से महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. प्रथम चरण में कुल 2,60,888 (दो लाख साठ हजार आठ सौ अठासी) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 1,29,912 (एक लाख उनतीस हजार नौ सौ बारह) हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,30,976 होगी. मतदानकर्मियों को मिले 1500 से 2100 रुपयेप्रत्येक चरण में मतदान को संपन्न कराने वाले सेक्टर और पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को 1500 रुपये, पीठासीन पदाधिकारी को 2100 रुपये तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को 1600 रुपये मानदेय दिया गया है. उपायुक्त ने बतलाया कि प्रथम चरण में मतदान की अवधि प्रात: 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है. 20 रुपये में नाश्ता, 50 रुपये में भोजन 22 नवंबर, 28 नवंबर एवं 5 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त किये गये मतदान पदाधिकारी, कर्मी एवं पुलिस बलों के लिए विद्यालयों की सरस्वती वाहिनी माता समिति की रसोइया जलपान व भोजन की व्यवस्था करेंगी. नाश्ते में दो ग्लास सत्तू 20 रुपये में तथा दिन के भोजन में चावल, दाल, आलू हरी सब्जी 50 रुपये में मिलेगा. रात में चावल, दाल, आलू व हरी सब्जी के लिए फिर से पचास रुपये का भुगतान करना होगा………………..फोटो20 दुमका 01पत्रकारों से बातचीत करते डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी विपुल शुक्ला. साथ में डीपीआरओ अजय नाथ झा व शिवनारायण यादव……………….20 दुमका 02/03/04/05/06/07
BREAKING NEWS
?????? ?????//?? ???? ??? ?? ?????, ?????? ????//
पंचायत चुनाव//कल पहले चरण का मतदान, तैयारी पूरी// उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में है मतदान काठीकुंड, गोपीकांदर, रामगढ़ व शिकारीपाड़ा के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियांसंवाददाता, दुमकादुमका जिले में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शनिवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा. पहले चरण में इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement