11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????. ??? ????????? ???? ?? ???? ???????? ?????? ??? ??? ????

पंचायत चुनाव. जीत सुनिश्चित करने को लेकर जनसंपर्क अभियान में आयी तेजी शिकारीपाड़ा में निकली मोटरसाईकिल रैली शिकारीपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रत्याशियों ने डोर टू डोर दौरा शुरू कर दिया है. शिकारीपाड़ा में बुधवार को जनसंपर्क के लिए समर्थकों ने एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली और अपने पक्ष में मतदान करने की […]

पंचायत चुनाव. जीत सुनिश्चित करने को लेकर जनसंपर्क अभियान में आयी तेजी शिकारीपाड़ा में निकली मोटरसाईकिल रैली शिकारीपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रत्याशियों ने डोर टू डोर दौरा शुरू कर दिया है. शिकारीपाड़ा में बुधवार को जनसंपर्क के लिए समर्थकों ने एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जिला परिषद संख्या 24 की प्रत्याशी अनिता टुडू ने प्रचार वाहन से विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष मे वोट डालने की अपील की. शिकारीपाड़ा पंचायत समिति के प्रत्याशी इंजीनियर संतोष कुमार भगत ने भी बुधवार को जुलूस निकाला. जुलूस गोपालपुर, गणोशपुर, कोल्हाबदार, कुम्हारपाड़ा, शिकारीपाड़ा व सुंदराफलन का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन करने की अपील की. सुभाष मंडल, ताजल अंसारी, अब्दुल अंसारी ने घर घर पहुंच कर जनसंपर्क किया. वहीं उमेश सिंह, राजमणि देवी प्रचार वाहनों से जनसंपर्क किया. बैनर पोस्टरों से पटा आसनबनीरानीश्वर: प्रखंड के आसनबनी बाजार के चारों ओर विभिन्न पद के प्रत्याशियों का पोस्टर व बैनर से पट गया है़ वहीं प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आसनबनी में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों पोस्टर है. मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ वार्ड सदस्य का चुनाव भी दिलचस्प हो उठा है़ इधर रघुनाथपुर मोड़ में भी पंचायत समिति के दो प्रत्याशी ने चुनावी कार्यालय खोला है. वहीं कई प्रत्याशियों ने अपने आसपास के मंदिरों में पूजा अर्चना भी करना शुरू कर दी है. रामगढ़ के प्रत्याशी भी जुटे प्रचार में ररामगढ़: इधर रामगढ़ में विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों ने भी प्रखंड में प्रचार प्रसार में तेज कर दिया हैै. रामगढ़ में कुल 715 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें मुखिया के लिए 165, वार्ड सदस्य के 377, जिस सदस्य के लिए 27 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 146 प्रत्याशी हैं. इसमें रीता देवी, चंदा देवी, रिंकु देवी, पिंकु देवी, पुष्पा देवी, तेरेसा मरांडी, चंद्रिका देवी, शुशांति सोरेन, सुषमा देवी प्रतिदिन गांवों में जनसंपर्क कर रहीं हैं. वहीं महुबना की मुखिया पद के प्रत्याशी किरण लता मुर्मू, सिलठा बी की सोनामुनी हेंब्रम, धोबा की बसंती मुर्मू, कांजो की मालती देवी, सुरजमुनी मरांडी, सुसनिया के शिवलाल मरांडी, सुलोचना देपी, भोला जायसवाल आदि ने विकास के नाम पर वोट मांगना शुरू कर दिया है. ़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़……….फोटो 18 शिकारीपाडा 4मोटरसाईकिल जुलूस निकालते समर्थक ……….पहले दिन जामा में पांच ने लिया नाम वापसजामा. तीसरे चरण के नामांकन के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई है. नाम वापसी के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है. इसमें मुखिया पद के एक प्रत्याशी और वार्ड सदस्य पद के चार प्रत्याशी हैं. मुखिया पद के प्रत्याशी संतोष मरांडी ने ढोढली पंचायत से नामांकन किया था, जिसने नाम वापस ले लिया है. सीओ सह आरओ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि संतोष मरांडी के पिता सोनालाल मरांडी मुखिया पद के उम्मीदवार बने हुए हैं. बीडीओ सह आरओ विवेक कुमार सुमन ने बताया कि वार्ड सदस्य प्रत्याशी मोहलबाना वार्ड संख्या 6 की रासमुनी बेसरा, सरसाबाद के वार्ड नंबर 9 से कंचन देवी, सिमरा पंचायत के वार्ड संख्या एक के रूपलाल किस्कू एवं कारा पंचायत के वार्ड संख्या नौ की मोनिका किस्कू ने अपना नामाकंन प्रपत्र वापस लिया है.प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारीजामा. त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के साथ बुधवार को सामान्य चुनाव प्रेक्षक जन्मेजय ठाकुर ने बैठक की. उन्होंने सभी प्रत्याशियों को चुनाव की प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी. श्री ठाकुर ने चुनाव के दौरान जनता को प्रलोभन, भय, दबाब नहीं देने, निर्धारित किये गये खर्च करने आदि की हिदायत दी. बैठक में बीडीओ विवेक कुमार सुमन, सीओ शैलेश कुमार सिंह, बीपीआरओ अनिल कुमार खवाड़े आदि थे……………….फोटो 18 जामा 1 व 2 बैठक करते प्रेक्षक व मौजूद प्रत्याशी.नोनीहाट में निर्विरोध प्रत्याशियों को कल मिलेगा प्रमाण पत्र नोनीहाट . नोनीहाट पंचायत के विभिन्न पदों से निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रत्याशियों को 20 नवंबर को प्रमाण दिया जायेगा. प्रत्याशियों के नाम की संवीक्षा के बाद पंचायत के कुल 15 वार्ड में से 3, 5, 8 और 12 केवल एक एक उम्मीदवार हैं. 7 और 13 में एक भी नामांकन नहीं हुए हैं. 15 नंबर वार्ड के लिये हुए एक नामांकन प्रपत्र रद्द हो गया. शेष बचे वार्ड चार और 14 में चार चार एवं बाकी वार्ड में दो दो प्रत्याशी हैं. रामगढ़ व शिकारीपाड़ा में हुई वाहनों की चेकिंगशिकारीपाड़ा/रामगढ़. बुधवार को पुलिस ने रामगढ़ और शिकारीपाड़ा में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. शिकारीपाड़ा में दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क पर कॉलेज के पास पुलिस ने वाहनों की जांच की. इधर रामगढ़ में अवर निरीक्षक सवन बेसरा के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान बाइक की डिक्की, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, कागजात आदि की जांच की गयी…………….फोटो 18 शिकारीपाडा 3वाहनों की जांच करती पुलिस…………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें