Advertisement
रानीश्वर : 14 पंचायतों से मुखिया के रिश्तेदार मैदान में
रानीश्वर : रानीश्वर में 17 पंचायतों में से 14 पंचायत के मुखिया के पति, भाई, पिता व रिस्तेदार मुखिया प्रत्याशी बन कर चुनाव मैदान में उतरे हैं़ तालडंगाल पंचायत को इस बार भी महिला के लिए आरक्षित किये जाने से वहां के मुखिया दोबारा चुनाव मैदान में है़ वृंदावनी व बिलकादी पंचायत के मुखिया इस […]
रानीश्वर : रानीश्वर में 17 पंचायतों में से 14 पंचायत के मुखिया के पति, भाई, पिता व रिस्तेदार मुखिया प्रत्याशी बन कर चुनाव मैदान में उतरे हैं़ तालडंगाल पंचायत को इस बार भी महिला के लिए आरक्षित किये जाने से वहां के मुखिया दोबारा चुनाव मैदान में है़ वृंदावनी व बिलकादी पंचायत के मुखिया इस बार चुनावी मैदान में नहीं है़
जबकि मोहुलबोना पंचायत के मुखिया की पत्नी, धानभाषा से मुखिया के पिता, आसनबनी से मुखिया की पत्नी, रांगालिया से मुखिया के पति, सालतोला से मुखिया के रिश्तेदार, हरिपुर से मुखिया की पत्नी, पाटजोड़ से मुखिया के पति, सुखजोड़ा से मुखिया की पत्नी, पाथरा से मुखिया के पति, कुमिरदहा से मुखिया की पत्नी, सादीपुर से मुखिया के पति, गोबिंदपुर से मुखिया के भाई, बांसकुली से मुखिया के पति चुनाव मैदान में है़
वार्ड सदस्य चुनाव में सहिया जलसहिया आमने-सामने
बांसकुली पंचायत के कुमिरखाला गांव में वार्ड सदस्य की चुनाव में गांव के ही सहिया व जल सहिया आमने सामने है़ गांव में बिंदु कुनुई सहिया है तथा मामनी सिंह जलसहिया है़ गांव के मतदाता दोनों में से किनके पक्ष में मतदातन करेंगे इसको लेकर चरचा का विषय बना हुआ है़ दोनो ही महिला ग्रामीणों के लिए काम करती हैं हांलाकि दोनों प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए गांव में जन संपर्क तेज कर दिया है़
प्रत्याशी आज देंगे खर्च का ब्योरा
रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड के 542 प्रत्याशी शनिवार को विकास भवन में आयोजित लेखा जांच में नामांकन से अब तक के खर्च का ब्योरा देंगें. जांच में सभी प्रत्याशी खर्चो का खाता संधारण कर बीडीओ सह आरओ को सौंपेगें. मुखिया पद के प्रत्याशी खाता संधारण कर सीओ सह आरओ सुनील कुमार को सौंपेगे. जबकि वार्ड सदस्य के प्रत्याशी बीडीओ सह आरओ राजकिशोर प्रसाद को खाता संधारण कर प्रतिवेदन सौपेंगें.
गोपीकांदर में हुई एलआरपी
गोपीकांदर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को गोपीकांदर प्रखंड के नक्सल प्रभावित ईलाकों में एलआरपी की गई. थाना प्रभारी प्रमोद रंजन के नेतृत्व में प्रखंड के ओरमो, मधुवन, कुंडापहाड़ी, शिलंगी, वारांपहाड़ी आदि जगहों में एलआरपी की गई. मौके पर थाना प्रभारी के साथ झारखंड पुलिस बल और एसएसबी के जवान भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement