29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के लिए कूदे 2775 अभ्यर्थी

दुमका : तीसरे चरण में कुल 2775 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा है. जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 86 अभ्यर्थियों ने, जिसमें जामा से 20, जरमुंडी से 41 एवं सरैयाहाट से 41 ने नामांकन किया है. वहीं पंचायत समिति सदस्य लिए नामांकन वाले वाले 424 में से जामा से 158, जरमुंडी से 128 […]

दुमका : तीसरे चरण में कुल 2775 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा है. जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 86 अभ्यर्थियों ने, जिसमें जामा से 20, जरमुंडी से 41 एवं सरैयाहाट से 41 ने नामांकन किया है.
वहीं पंचायत समिति सदस्य लिए नामांकन वाले वाले 424 में से जामा से 158, जरमुंडी से 128 एवं सरैयाहाट से 138 अभ्यर्थी शामिल हैं. इसी तरह मुखिया पद के लिए कुल 456 अभ्यर्थी में से जामा से 182, जरमुंडी से 155 एवं सरैयाहाट से 119 अभ्यर्थी ने तथा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड सदस्य) पद के लिए कुल 1809 अभ्यर्थी में जामा से 528, जरमुंडी से 617 एवं सरैयाहाट से 664 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
अंतिम दिन गुरुवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 8 अभ्यर्थी ने नामांकन किया, इनमें जामा से 02, जरमुंडी से 02 एवं सरैयाहाट से 04 अभ्यर्थी शामिल थे. जामा के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से कमल सोरेन एवं क्षेत्र संख्या 14 से पुतुल देवी ने, जरमुण्डी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से अंजु देवी एवं ममता देवी, ने सरैयाहाट के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से प्रमिला देवी, खुशबू भारती, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से प्रवीण हांसदा तथा कार्तिक मिर्धा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जामा से कुल 39, जरमुंडी से 35 तथा सरैयाहाट से 44 सहित कुल 118 ने, मुखिया पद के लिए जामा से 22, जरमुण्डी से 33 तथा सरैयाहाट से 26 प्रत्याशियों सहित 81 ने तथा वार्ड सदस्य पद के लिए जामा से 164, जरमुण्डी से 230 तथा सरैयाहाट से 244 प्रत्याशियों सहित कुल 638 ने नामांकन पर्चे दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें