21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ??????? ??? 200 ?????? ?? ?? ??? ???? ????

हंसडीहा के बभनखेता में 200 वर्षों से हो रही काली पूजा प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा से सटे बबनखेता में अंग्रेज के जमाने से काली का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि पूर्वज कहा करते थे कि करीब 200 वर्ष पहले यहां काली पूजा हंडवा स्टेट के राजा द्वारा करायी जाती थी़ उस वक्त राजा […]

हंसडीहा के बभनखेता में 200 वर्षों से हो रही काली पूजा प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा से सटे बबनखेता में अंग्रेज के जमाने से काली का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि पूर्वज कहा करते थे कि करीब 200 वर्ष पहले यहां काली पूजा हंडवा स्टेट के राजा द्वारा करायी जाती थी़ उस वक्त राजा के दरबार में बबनखेता गांव के शालु कुमर नामक व्यक्ति दरबान हुआ करता था़ राजा ने ही दरबान के साथ काली के पूजा को का आयोजन बबनखेता में शुरूआत की थी, जो मनोकामना देवी पहाड़िया काली के नाम से इस क्षेत्र में प्रच्चलित हैं़ इस मंदिर का जीर्णोद्धार में ग्रामीणों के साथ समिति अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष अजय यादव, सचिव अजरुन यादव की मुख्य भूमिका रही है. वहीं 50 वर्षों से इस मंदिर के पंडा वकील कुमर एवं पंडित ककनी गांव के चिरंजीवी ठाकुर द्वारा पूजा अर्चना का कार्य संपन्न कराया जाता है. इस वर्ष से पंडा वकील कुमार ने इस कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए वंशज अपने पोते पिंकु कुमार को सौंपा है. मंदिर के भव्य पुन: निर्माण के बाद बनारस से पत्थर के बने काली मां की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया़ पत्थर के बने काली की मूर्ति के दाता महेंद्र मासूम ने विधिपूर्वक मंदिर मूर्ति को स्थापित कराया़ यहां पर प्रत्येक वर्ष काली पूजा के शुभ अवसर पर मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है……………….फोटो10 हंसडीहा 01काली मंदिर में पूजा अर्चना करते लोग………………..रानीश्वर में कालीपूजा की धूमरानीश्वर. प्रखंड के विभिन्न गांवों में कालीपूजा को लेकर धूमधाम है. कहीं मंदिर में तो कहीं पंडाल बनवा कर कालीपूजा की जा रही है. प्रखंड के आलगपाथर, कुमिरखाला, आसनबनी, सादीपुर, रघुनाथपुर, सुखजोड़ा, रानीश्वर, कुमिरदहा आदि गांवों में काली पूजा की धूम है. यहां के अधिकांश काली पूजा बलि प्रथा से करने की परंपरा रही है. ………………फोटो 10 रानीश्वररानीश्वर में स्थापित काली मां की प्रतिमा……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें