चिकित्सा सेवा पाने से वंचित हैं बुधुडीह के ग्रामीण रानीश्वर. वृंदावनी पंचायत के बुधुडीह के ग्रामीण आज भी चिकित्सा सेवा पाने से वंचित हैं. ठंड शुरू होते ही गांव के अधिकांश बच्चे व बूढ़े बीमार पड़ने लगे हैं, लेकिन उन्हें साधारण चिकित्सा भी सरकारी स्तर से नहीं मिल पा रहा है. सर्दी, खांसी व बुखार पड़ने पर लोगों को मुर्गी, बकरी आदि बेचकर प्राइवेट चिकित्सकों के पास इलाज कराने के लिए जाना पड़ रहा है. बुधुडीह गांव प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र तरणी के अधीन है, लेकिन वहां एक ही एएनएम पदस्थापित हैं. तरणी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित खुलता भी नहीं है और बुधुडीह गांव से तरणी उपकेंद्र की दूरी दस किलोमीटर है. बुधुडीह से तरणी तक पहुंचने के लिए पहाड़ी पगडंडी के रास्ते का उपयोग करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों ठंड का मौसम शुरू होते ही लोग बीमार पड़ रहे हैं. अगर सरकारी स्तर पर गांव में स्वास्थ्यकर्मी पहुंच कर लोगों का इलाज करते तो शायद कुछ राहत जरूर मिलती. बुधडीह गांव के नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसकुली है लेकिन उसकी भी दूरी करीब 20 किलोमीटर है और दूसरा कारण यह कि वहां चिकित्सक नहीं है. इसलिए लोग वहां नहीं जाते हैं. जबकि प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 30 किलोमीटर होने के कारण बहुत सारे लोग वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं.
BREAKING NEWS
???????? ???? ???? ?? ????? ??? ??????? ?? ???????
चिकित्सा सेवा पाने से वंचित हैं बुधुडीह के ग्रामीण रानीश्वर. वृंदावनी पंचायत के बुधुडीह के ग्रामीण आज भी चिकित्सा सेवा पाने से वंचित हैं. ठंड शुरू होते ही गांव के अधिकांश बच्चे व बूढ़े बीमार पड़ने लगे हैं, लेकिन उन्हें साधारण चिकित्सा भी सरकारी स्तर से नहीं मिल पा रहा है. सर्दी, खांसी व बुखार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement