13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-4// ??? ??? 3?? ?????? ?? ???????? ????????

पेज-4// संप में 3जी सेवाओं को सुधारेगा बीएसएनएल क्षेत्र में 3जी के 85 में से फिलहाल 38 टॉवर ही हैं एक्टिवदेवघर में 34 में 17 और दुमका में 21 में 15 टावर डेड संवाददाता, दुमकासंताल परगना में बीएसएनएल अपनी थ्री जी सेवाओं को सुदृढ़ करेगा और अपने 85 पुराने टावरों से बेहतर नेटवर्क प्रदान करेगा. […]

पेज-4// संप में 3जी सेवाओं को सुधारेगा बीएसएनएल क्षेत्र में 3जी के 85 में से फिलहाल 38 टॉवर ही हैं एक्टिवदेवघर में 34 में 17 और दुमका में 21 में 15 टावर डेड संवाददाता, दुमकासंताल परगना में बीएसएनएल अपनी थ्री जी सेवाओं को सुदृढ़ करेगा और अपने 85 पुराने टावरों से बेहतर नेटवर्क प्रदान करेगा. हालांकि अभी आधे से अधिक टावर ठप पड़े हुए हैं. दुमका में तो 21 में से 15 टावर बंद हैं. इन बंद टॉवरों को दुरुस्त कराकर दूसरी कंपनियों की थ्री जी सेवा से टक्कर लेना चुनौती भरा ही होगा. बीएसएनएल की थ्री जी सेवाओं को सुदृढ़ करने का काम देवघर जिले से होगा, फिर दुमका में विभाग ध्यान देगा. टीडीएम पुष्प किशोर सिंह ने बताया कि देवघर में बीएसएनएल के 34 थ्री जी टॉवर हैं, जबकि दुमका में 21, लेकिन अभी देवघर के 17 टॉवर बंद पड़े हैं. इसी तरह दुमका में बंद पड़े थ्री जी टॉवर की संख्या 15 है. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि कहीं मामूली खराबी है, तो कहीं मीडिया व कहीं कार्ड से संबंधित समस्याएं हैं. देवघर में प्राथमिकता के साथ इस महीने में हम सभी टॉवरों को दुरुस्त करायेंगे. इसके बाद दुमका में भी खराब या बंद पड़े टॉवर को दुरुस्त कराया जायेगा. टीडीएम श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 118 नये टॉवर लगाये जाने की योजना है, जो वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में विशेषकर लगाये जायेंगे, जहां अभी तक कम्युनिकेशन के बेहतर साधन नहीं है और नेटवर्क नहीं मिल पाता है. दीपावली पर कई ऑफरबीएसएनएल ने दीपावली के अवसर पर स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी किया है. श्री सिंह ने बताया कि एसटीवी 39, 48, 81 व 146 कांबो एसटीवी के तहत फ्री नाइट कालिंग सुविधा मिलेगी. इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा यूसेज वैल्यू भी दिया जायेगा. इसके अलावा एसटीवी 35 व एसटीवी 48 बेहद ही आकर्षक है. काम्बो वाउचर के रुप में 251, 501 एवं 1001 भी जारी किया गया है……………………………………..फोटोटीडीएम पीके सिंह…………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें