डीइओ ने किया सोपान प्रशिक्षण में परेड का निरीक्षण प्रतिनिधि, दुमका भारत स्काउट और गाइड के जिला द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित सोपान प्रशिक्षण के चौथे दिन डीइओ सतीश चंद्र सिंकु ने परेड का निरीक्षण किया. इससे पहले डीइओ श्री सिंकु ने ध्वजारोहण किया और स्काउटों द्वारा बनाये गये टेंट एवं गजटों का भी अवलोकन किया. इस दौरान संस्था के जिला मुख्य आयुक्त हरिश चंद्र चौधरी, प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य नवल किशोर मिश्र, प्लस टू नेशनल स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मेहता उपस्थित थे. शुक्रवार को स्काउटों को जिला सचिव सह शिविर प्रधान विजय कुमार दुबे ने मोर्स सिगलिंग व कंपास तथा अपरेश कुमार ने पायोनियरिंग एवं प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जबकि शिविर सहायक रजनीश आनंद ने ड्रील व व्यायाम के बारे में बताया. इधर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिकारीपाड़ा में शिविर प्रधान बसंती भेंगरा व कुमारी अलका, संत जोसेफ मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय गुहियाजोरी में स्काउट के शिविर प्रधान मानवेल सोरेन व गाईड के शिविर प्रधान लिली ग्रेस एक्का, गाइड कैप्टन गीता हांसदा द्वारा स्काउट व गाईडों को प्राथमिक चिकित्सा, ट्रप वाइड गेम , कंपास, खाना बनाने, पायोनियरिंग प्रोजेक्ट बनाने की जानकारी दी गई.
BREAKING NEWS
???? ?? ???? ????? ????????? ??? ???? ?? ????????
डीइओ ने किया सोपान प्रशिक्षण में परेड का निरीक्षण प्रतिनिधि, दुमका भारत स्काउट और गाइड के जिला द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित सोपान प्रशिक्षण के चौथे दिन डीइओ सतीश चंद्र सिंकु ने परेड का निरीक्षण किया. इससे पहले डीइओ श्री सिंकु ने ध्वजारोहण किया और स्काउटों द्वारा बनाये गये टेंट एवं गजटों का भी अवलोकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement