50 हजार नकदी समेत चार लाख की संपत्ति उड़ाईदिन दहाड़े चोरों ने शिक्षक के घर के लोहे का दरबाजा काट कर दिया चोरी के घटना को अंजामसोने के दो गले का हार, चार हाथबाली, कान के दो सेट एक टीका, दो अंगूठी पर किया हाथ साफ50 हजार मूल्य के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र की भी चोरी कर लीघटना के वक्त घर में कोई नहीं थाप्रतिनिधि, मिहिजाम चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि दिनदहाड़े ही घटना काे अंजाम देने से नहीं कतराते. ऐसा ही एक घटना को अज्ञात चोरों ने गुरुवार को नगर के पी बनर्जी रोड पर स्थित 10 प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश ठाकुर के आवास को निशाना बनाया. जिसमें सोने के जेवरात एवं नकदी समेत करीब 4 लाख रुपये की संपति पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंचे मिहिजाम एएसआई भोला प्रसाद राय मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर के पिछले हिस्से के लोहे के दरवाजे को काट कर मकान में प्रवेश किया. इसके बाद मकान के उपरी हिस्से में स्थित दो कमरों में लगे ताले को तोड़ डाले और चोरी को अंजाम दिया. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. शिक्षक के मुताबिक आलमारी में रखे जेवरात जिनमें सोने के दो गले का हार, चार हाथबाली, कान के दो सेट एक टीका, दो अंगूठी के अलावा 50 हजार नकदी एवं 50 हजार मूल्य के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र की चोरी कर ली है. आभूषणों की कीमत करीब दो लाख सत्तर हजार बतायी जा रही. चार बजे शाम विद्यालय से लौटने के बाद जब घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद पाया. इसके बाद पड़ोस के एक युवक को चाहरदीवारी लांघ कर अंदर से बंद दरवाजे को खोला तो मामला देख कर दंग रह गये. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
BREAKING NEWS
50 ???? ???? ???? ??? ??? ?? ??????? ?????
50 हजार नकदी समेत चार लाख की संपत्ति उड़ाईदिन दहाड़े चोरों ने शिक्षक के घर के लोहे का दरबाजा काट कर दिया चोरी के घटना को अंजामसोने के दो गले का हार, चार हाथबाली, कान के दो सेट एक टीका, दो अंगूठी पर किया हाथ साफ50 हजार मूल्य के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र की भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement