13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????//??? ???????? ?? ??? ?????? ??? ??? ????????? ????? ????? ?????? ?? ??????

छठघाट//लचर व्यवस्था के बीच पुसारो नदी में श्रद्धालु देंगे भगवान भाष्कर को अर्घ्यनगर प्रतिनिधि, मकादुमका के पुसारो नदी श्रद्धालुओं की पहली पसंद बनती जा रही है. यहां हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसका कारण नदी का पानी तालाबों की अपेक्षा साफ रहना है. निर्मल जल होने के कारण लोग आस्था के […]

छठघाट//लचर व्यवस्था के बीच पुसारो नदी में श्रद्धालु देंगे भगवान भाष्कर को अर्घ्यनगर प्रतिनिधि, मकादुमका के पुसारो नदी श्रद्धालुओं की पहली पसंद बनती जा रही है. यहां हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसका कारण नदी का पानी तालाबों की अपेक्षा साफ रहना है. निर्मल जल होने के कारण लोग आस्था के महापर्व यही करने लगे हैं. यही कारण लोगों का झुकाव नदी धाट की तरफ बढ़ता जा रहा है. छठ पर्व पर यहां हजारों श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं और सूर्य को अर्घ्य देते हैं. पिछले कई सालों से स्थानीय लोगाें की पहल से यहां साफ-सफाई से लेकर रोशनी एवं सजावट का प्रबंध किया जाता रहा है मगर वो नाकाफी है. नदियों की ओर जाने वाला कच्चा मार्ग उबड़-खाबड़ होने के कारण श्रद्धालु चिंतित हैं. कहते हैं लोगहमलोग आपस में चंदा उठाकर घाट की सफाई एवं विधुतीकरण करते हैं. कुरूवा की ओर से नदी जाने वाला मुख्य मार्ग कच्चा व उबड़-खाबड़ होने से डाला लेकर आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. समूचे रास्ते पर लाइट लगाना संभव नहीं हो पाता हैं. समतलीकरण एवं घाट निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से कोई सहयोग नहीं मिल पाता है.-गिरधारी झा यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है और यह संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. यही कारण है अब दूर-दूर से लोग यहां पहुंचने लगे हैं लेकिन उनके लिए कोई प्रबंध नहीं है.- दिलीप झायहां धाट के निर्माण के साथ-साथ महिलाआें के लिए कपड़े बदलने की भी व्यवस्था हाेनी चाहिए.- सरोज देवीअन्य छठ घाटाें की तरह सुविधा यहां भी मिलनी चाहिए. नदी जाने वाले मुख्य मार्ग में रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए.- संतोष कुमार………..5 दुमका 015 दुमका 01/ए/बी/सी/डी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें