स्पष्टीकरण के साथ पंचायत सेवकों का वेतन रोका गया
दुमका : गुरुवार को जब जिला पंचायती राज पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने सरैयाहाट एवं जरमुंडी प्रखंड के पांच–पांच पंचायतों का औचक निरीक्षण किया, तब सरैयाहाट के एक और जरमुंडी के सभी पंचायत भवन बंद पाये गये.
कायदे से पंचायत दिवस के दिन गुरुवार को पंचायत सेवक एवं संबंधित मुखिया एवं उप मुखिया को अनिवार्य रुप से उपस्थित रहना है, ताकि आम जनता के कार्य हो सके और जनता अपने जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सके.
इस दिन किसी भी सूरत में पंचायत सचिव को अपने पंचायत मुख्यालय नहीं छोड़ने की भी कड़ी हिदायत है. बावजूद इसके आदेश का अनुपालन कई पंचायतों में नहीं हो रहा है.