27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ???? ???????? ??? ????? ??????? ?? ????? 14 ??

दुमका में श्री शिवपुराण कथा ज्ञान महोत्सव का आयोजन 14 से संवाददाता, दुमकाप्रतिष्ठित व्यवसायी एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व रामजीवन हिम्मतसिंहका और उनकी धर्मपत्नी स्व राजमणि देवी हिम्मतसिंहका की पुण्य स्मृति में हिम्मतसिंहका परिवार द्वारा दुमका के श्री अग्रसेन भवन में पहली बार 14 से 22 नवंबर तक नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिव पुराण महाकथा का […]

दुमका में श्री शिवपुराण कथा ज्ञान महोत्सव का आयोजन 14 से संवाददाता, दुमकाप्रतिष्ठित व्यवसायी एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व रामजीवन हिम्मतसिंहका और उनकी धर्मपत्नी स्व राजमणि देवी हिम्मतसिंहका की पुण्य स्मृति में हिम्मतसिंहका परिवार द्वारा दुमका के श्री अग्रसेन भवन में पहली बार 14 से 22 नवंबर तक नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिव पुराण महाकथा का आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव में सभी अठारह पुराणों के मर्मज्ञ वाराणसी के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विश्वनाथ नारायण पालेन्दे संगीतमय शिव पुराण महाकथा पर प्रवचन देंगे. श्री शिव पुराण कथा ज्ञान महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार हिम्मतसिंहका ने बताया कि बाबा बासुकिनाथ की पवित्र धरती में 14 नवंबर से इस नौ दिवसीय कथावाचक श्री पालेन्दे श्री शिव महात्मय, द्वादश ज्योर्तिलिंगों की उत्पति, पंचमुखों का वर्णन और आरती का वर्णन, ऊँ कार की महिमा, देवताओं का मंत्रिमंडल, अर्धनारीश्वर अवतार, सृष्टि वर्णन, सती जन्म, सती विवाह, रूद्राक्ष उत्पति, नवधा भक्ति, सती वियोग, तारकासुर वरदान, पार्वती जन्म, कांवड़ की महिमा, शिव विवाह, कार्तिक जन्म, तारकासुर उद्घार, त्रिपुरासुर उद्घार,गणोश जन्म, पृथ्वी परिक्रमा, गणोश विवाह, शुभ-लाभ उत्पति, शिव व्रत की कथा, काशी उत्पति की कथा, शंख चूढ़ उद्धार, तुलसी कथा, नर्मदा की उत्पति, गंगा का अवतरण, शिव के अवतारों का वर्णन एवं सहस्त्र कमल की कथा, शिव रात्रि की कथा, श्री कृष्ण को वरदान, भस्म की कथा आदि मुख्य विषयों पर प्रवचन करेंगे. फूलों की होली का भी आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें