बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ नंदी चौक के समीप सोमवार को स्कारपियो एवं बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार बाल-बाल बचे. दुर्घटना में नारायणपुर गांव का रहनेवाला बाइक सवार अशोक कापरी को मामुली चोट लगी. स्कारपियो बासुकिनाथ की ओर जा रही थी इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति में जा रही बाइक स्कारपियो से टकरा गयी.
स्कारपियो चालक के सुझ बुझ से बाइक सवार बाल-बाल बचे. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घटना के बाद नंदी चौक पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया. पुलिस ने समझा बुझा कर रोड पर से जाम को हटाया.