मध्य प्रदेश पुलिस ने की नाला एवं बिंदापाथर में छापेमारी तीन साइबर अपराधी धरायेफोटो: 02 जाम 27 एसपी के समक्ष गिरफतार आरोपीनगर प्रतिनिधि, जामताड़ामध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को नाला प्रखंड के बिंदापाथर थाना और नाला थाना के अंतर्गत तीन साइबर क्राइम के आरोपियों को पकड़ा है. इन तीन आरोपी के उपर मध्य प्रदेश के थाना कोतवाली जिला सहरडोल में कांड संख्या 62/15 के आरोपित हैं. सोमवार को प्रेस वार्ता कर एसपी ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि थाना कोतवाली जिला सहरडोल मध्य प्रदेश के निवासी हर्ष अग्रवाल के खाते से एक लाख की राशि उड़ा ली थी. उन्हें आरोपितों ने मोबाइल नंबर 9425182604 पर बैंक अधिकारी बन कर फोन किया और कहा उनके एटीएम कार्ड का भेरिफिकेसन किया जा रहा है. हर्ष अग्रवाल से एटीएम के पिन नंबर लेने के बाद एकाउंट संख्या 01 लाख का निकासी कर ली. उसके बाद सहरडोल थाना में मामला दर्ज करवाया गया. अनुसंधान के क्रम में पता चला की उक्त मामले का आरोपी जामताड़ा जिला का है. फिर सहरडोल पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक से संर्पक कर सहयोग की मांग की. जामताड़ा पुलिस अधीक्षक के सहयोग से सहरडोल पुलिस ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र से दो आरोपी एवं एक नाला थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया. टीम बना कर हुई छापेमारीवहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिये टीम बना कर काम किया गया. इस दौरान बिंदापाथर, नाला एवं करमाटांड थाना क्षेत्र में छापामारी की गयी. कहा साइबर मामले में कहीं का भी मामला हो जामताड़ा पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा. श्री सिंह ने कहा कि अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में जामताड़ा के युवक को नौकरी में भी परेशानी होगी. जामताड़ा का नाम सुनते ही लोग युवक को नौकरी देने से कतराने लगेंगे. मध्य प्रदेश की पुलिस टीम पुलिस निरीक्षक विकास कुमार सिंह, श्यामकरण यादव, नागेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, बिमल मिश्रा शामिल थे. वहीं जामताडा टीम में पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह, करमाटांड थाना प्रभारी रवि ठाकु र, एसआई नितीश कुमार, बिंदापाथर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह शामिल थे.——————पकड़े गये आरोपीदीनबंधु उम्र 35 साल गांव पाईपवाड़ा, थाना नाला उसके पास से 12 मोबाइल सेट बरामद किया गया. सजल कुमार उम्र 19 साल, गांव मझलाडीह, थाना बिंदापाथर, 06 मोबाइल सेट बरामद.रमित दे, गांव जसपुर, थाना विंदापाथर 01 सेट मोबाइल बरामद.वहीं एक डीटीएच बॉक्स करमाटांड से जब्त किया गया.—————————कैसे देता है घटना को अंजाममध्य प्रदेश के सहरडोल पुलिस निरीक्षक विकास कुमार सिंह ने बताया की साईबर क्राईम के आरोपी एकाउंट से राशी उड़ाने के बाद विभिन प्रकार के ऑनलाइन बेवसाइट के लॉकर में चोरी का पैसा जामा करते थे तथा जरूरत के अनुसार डिटीएच रिर्चाज तथा मोबाइल रिर्चाज के नाम पर राशी को खर्च करते थे. मार्केट रेट से कम पैसे में रिचार्ज करने का काम किया करता था. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा फरवरी माह में विभिन्न एकाउंट से 01 लाख रुपये उड़ा कर ऑन लाइन लॉकर में जमा किया था. अक्तूबर माह से खर्च करने का प्रारंभ किया. परंतु इनकी चोरी पकड़ी गयी.
BREAKING NEWS
???? ?????? ????? ?? ?? ???? ??? ????????? ??? ????????
मध्य प्रदेश पुलिस ने की नाला एवं बिंदापाथर में छापेमारी तीन साइबर अपराधी धरायेफोटो: 02 जाम 27 एसपी के समक्ष गिरफतार आरोपीनगर प्रतिनिधि, जामताड़ामध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को नाला प्रखंड के बिंदापाथर थाना और नाला थाना के अंतर्गत तीन साइबर क्राइम के आरोपियों को पकड़ा है. इन तीन आरोपी के उपर मध्य प्रदेश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement