Advertisement
प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट मामले में नौ नामजद व 30-40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
सरैयाहाट : सरैयाहाट में 23 अक्तूबर को दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. विर्सजन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा तोड़-फोड़, अगजनी जैसी घटना को अंजाम दिया गया था. विरोध में सरैयाहाट बाजार के कुछ […]
सरैयाहाट : सरैयाहाट में 23 अक्तूबर को दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. विर्सजन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा तोड़-फोड़, अगजनी जैसी घटना को अंजाम दिया गया था.
विरोध में सरैयाहाट बाजार के कुछ लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मामले को लेकर थाना प्रभारी डॉ अजय कुमार ने 25 अक्तूबर को नौ नामजद एवं 30-40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सरैयाहाट के राजेश साह, विजय साह, बबलू साह, दिलीप साह, विश्वनाथ साह, संतोष साह, उत्तम कुमार गुप्ता, मुरली साह, सागर भगत सहित 30-40 अज्ञात शामिल हैं.
इन लोगों पर नाजायज मजमा बनाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क मार्ग को जाम करने, पुलिस को घेरकर हाथापाई करने एवं गाली-गलौज करते हुए हथियार छीनने के प्रयास का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement