17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली सनातन बास्की पुलिस रिमांड पर

पाकुड़ एसपी हत्याकांड में शामिल था सनातन दुमका कोर्ट : काठीकुंड के अमतल्ला में दो जुलाई को पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार समेत छह पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पाकुड़ जिला पुलिस द्वारा गिरुतार किये गये नक्सली सनातन बास्की को दुमका पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पाकुड़ जेल से उसे शनिवार को दुमका लाया […]

पाकुड़ एसपी हत्याकांड में शामिल था सनातन

दुमका कोर्ट : काठीकुंड के अमतल्ला में दो जुलाई को पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार समेत छह पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पाकुड़ जिला पुलिस द्वारा गिरुतार किये गये नक्सली सनातन बास्की को दुमका पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

पाकुड़ जेल से उसे शनिवार को दुमका लाया गया तथा न्यायालय में पेश किया गया. उपास्थापन वांरट पर न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत मे केन्द्रीय कारा दुमका भेज दिया है.

काठीकुंड थाना कांड संख्या 55/13 में पुलिस ने माओवादी प्रवीर दा, ताला दा, दाउद एवं अन्य अज्ञात 25-30 माओवादियों को को अभियुक्त बनाया था. एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या के बाद लूटा गया बुलेट प्रूफ जैकेट सनातन बास्की के पास ही था. दस्ता का लैपटॉप प्रिंटर को उसने पाकुड़िया के पालियादाहा में ससुराल में उसने छिपाकर रखा था.

संगठन के 63 सहयोगियों का लिया नाम

सनातन बास्की ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कुल 63 एसे व्यक्तियों का नाम लिया है, जो भाकपा माओवादी संगठन को सहयोग प्रदान करते रहे हैं. इनमें से कई लोग पाकुड़ गोड्डा के अलावा दुमका जिले के रहने वाले हैं.

माआवादी सहयोगी के रुप में उसने काठीकुंड, नारगंज, गोराई डंगाल, सरुवापानी, नीमटोला, शिकारीपाड़ा आमपानी, हरिणसिंधा, देवदाहा, बांसपहाड़ी, गोपीकांदर के सिलंगी, आमडीहा, मधुबन, रामगढ़, रानीश्वर के पहाड़पुर, मसानजोर, मसलिया, तालाबेड़ा आदि के कुछ लोगों का नाम लिया है.

50 नक्सलियों का भी बताया है नाम

सनातन बास्की ने अपने बयान में लगभग पचास नक्सलियों का नाम भी बताया है. इनमें कई महिला नक्सली भी शामिल है. उसने यह भी जानकारी दी है कि किसी नक्सली के पास कैसा हथियार है और इनमें से कौनकौन इन दिनों जेल में हैं.

हथियार भी काफी

नक्सलियों के पास काफी संख्या में हथियार हैं. जो जानकारी दी गयी है,उसके मुताबिक दस्ते के पास 5 एसएलआर, 11 इंसास, 4 काबाइन, 4 एके-47, 16 थ्री नॉट थ्री, 2 पिस्तौल, 1500 कारतूस और कुछ ग्रेनेड भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें