बासुकिनाथ : जरमुंडी के बांधडीह गांव में छह वर्षीय बच्ची मुस्कान में पोलियो के लक्षण की जांच करने उपायुक्त के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम पहुंची. इस टीम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ रोशन थामस, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार व डॉ पिंकी कुमारी शामिल थे.
डॉ थॉमस ने बताया कि बच्ची के स्टूल को लेकर कोलकाता जांच के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही पोलियो है कि नहीं इसका पता लगाया जा सकेगा.