बासुकिनाथ : तालझारी थानान्तर्गत सहारा बाजार के समीप देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर शाम कस्तुरबा गांधी विद्यालय, तिलोना मोड़ पर यात्रियों से खचाखच भरी ओवरलोडेड मैजिक (बीआर-8पी/1793) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
जिसमें एक कांवरिया सुबोध यादव (54 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी व 20 कांवरिया घायल हो गये जबकि गंभीर रूप से घायल तीन कांवरिया को रेफर किया गया. सभी कांवरिया बिहार, जिला मुंगेर, थाना असरगंज, चौरागांव का रहनेवाला बताया गया. सुल्तानगंज से जल भरकर सभी महिला पुरुष कांवरिया बासुकिनाथ पूजा करने जा रहे थे. थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि मैजिक काफी तेज गति में जा रही थी. अचानक मोड़ के पास मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए खेत में जा गिरी.
घायलों की सूची : मैजिक दुर्घटना में शंकर यादव (55 वर्ष), पनियाला देवी (50 वर्ष), संजय यादव (18 वर्ष), बजरंगी यादव (22 वर्ष), पवन यादव (22 वर्ष), गोलठ कुमार (16 वर्ष), रेखा देवी (42 वर्ष), मनोज यादव (25 वर्ष), शंभुबिन यादव (56 वर्ष), संतोष यादव (22 वर्ष), रंजु देवी (42 वर्ष), नीतिश कुमार (12 वर्ष), गोपाल यादव (60 वर्ष), निरंजन यादव( 65 वर्ष), उषा देवी (52 वर्ष), सुलेखा देवी (32 वर्ष), पिंकी देवी (19 वर्ष), सुदामा देवी (48 वर्ष), संजुला देवी (42 वर्ष), प्रीति कुमारी (14 वर्ष) घायल हो गया.
सीएचसी में इलाज
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार लकडा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डाॅ अनिष कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल शंकर यादव, बजरंगी यादव एवं शंभुबिन यादव को ऐंबुलेंस में लोड कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया. गंभीर रूप से घायल तीनों कांवरिया का पैर कट गया है. चिकित्सक ने तीनों की स्थिति काफी गंभीर बताया. सामाजिक कार्यकर्ता संजय शोर्य ने घायलों के इलाज में सहयोग किया.