सरकार में शामिल दो विधायक ने उठाये सवाल, कहा
संप में नहीं दिख रहा अपेक्षित विकास : राजेश रंजन
दुमका : महगामा से कांग्रेसी विधायक राजेश रंजन ने सरकार के खिलाफ मुंह खोला है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में विकास दिखाई नहीं दे रहा है. कागज के पन्नों पर ही विकास के प्रारूप तैयार हो रहे हैं. जनता कागज पर नहीं जमीन पर काम देखना चाहती है. संताल में सिर्फ एक सीट पर ही झामुमो जीतती रही है. उसी का दावा करे.
विकास कार्य नहीं पकड़ रही रफ्तार : हरिनारायण राय
जरमुंडी से निर्दलीय विधायक व पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने सरकार के कामकाज पर असंतोष जताया है. उन्होंने दो टूक कहा : नेतृत्व में इच्छाशक्ति की कमी है. 100 दिन इस सरकार के पूरे होने जा रहे हैं. अब तक विकास का केवल ड्राफ्ट ही तैयार हो रहा है. अब तक अपेक्षित विकास नहीं दिख पा रहा है.