Advertisement
संताली में किया अभिवादन आपे सानाम को मानोत जोहार !
दुमका : पहली बार किसी केंद्र प्रायोजित योजना को दुमका से पूरे देश में खुद प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया जाना गौरव का क्षण तो था ही, लेकिन बाद में जब पीएम ने अपना अभिवादन जनसमूह को संताली से किया, तो पूरी की पूरी भीड ने तालियों की गडगडाहट से उनके अभिवादन को स्वीकारा. पीएम मोदी […]
दुमका : पहली बार किसी केंद्र प्रायोजित योजना को दुमका से पूरे देश में खुद प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया जाना गौरव का क्षण तो था ही, लेकिन बाद में जब पीएम ने अपना अभिवादन जनसमूह को संताली से किया, तो पूरी की पूरी भीड ने तालियों की गडगडाहट से उनके अभिवादन को स्वीकारा.
पीएम मोदी ने कहा …आपे सानाम को मानोत जोहार यानी की आप सबों को जोहार. प्रधानमंत्री ने दूसरी बार दुमका एयरपोर्ट पर ऐसी भीड़ का अभिवादन संताली में किया. इससे पूर्व पीएम का संताल परगना के पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया.
एमानुएल हांसदा, सुमिता सिंह और स्मिता आनंद के नेतृत्व में लोटा पानी द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. सिंगा सकवा, मंदान भेड़, आदि के ध्वनिगूंजों के बीच प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे. विभिन्न कलादल के सदस्यों द्वारा जनजातीय संस्कृति और गौरवगाथा से संबंधित गीतों के साथ-साथ देशभक्ति से संबंधित कई गीत प्रस्तुत किये गये. अमलागड़िया के पहाड़िया ग्राम प्रधान ने हरे रंग की पगड़ी पहनाकर मंच पर स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement