दुमका : मुद्रा योजना का शुभारंभ करने दुमका आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अत्यधिक भीड उमडने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के अलावा विभिन्न ईलाकों को अलग अलग सेक्टर में बांटकर पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. पंडाल में बैठे हरेक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी हरेक की गतिविधि पर नजर रखेगा. डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने हवाई अड्डा मैदान में पुलिस पदाधिकारियों को पीएम कार्यक्रम के पहले और बाद में बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में ब्रीफ करते हुए कहा कि हैलिकाप्टर के आसपास आर्म दस्ता को नहीं जाना है. हैलिकाप्टर जिस स्थान से नीचे उतरना शुरू करती है, उसके 1 किमी दूरी तक विशेष सावधानी बरतनी है.
आसपास के इलाके में मांस, मछली या कोई लाश नहीं होनी चाहिये ताकि कोई पक्षी इस हवाई क्षेत्र में न उड़े. उन्होंने बताया कि हैलिकाप्टर के पास पोर्टिबुल अग्निशामक के साथ दस्ता तैनात रहेगा. डीआइजी ने कहा कि पूरे सभा स्थल को अलग-अलग सेक्टर में बांटकर पुलिस पदाधिारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि पंडाल में बैठे हरेक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखें और प्रत्येक व्यक्ति के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करें. कोई भी व्यक्ति यदि अवांछित गतिविधि करे तो शांति से उसके पास जाकर उसे बैठाएं, यदि वह नहीं माने तो शांति से उसे पंडाल से बाहर ले जाकर उसे नियंत्रित करें. डीआइजी ने कहा गेट पर तैनात किये गये सुरक्षाकर्मी एक-एक व्यक्ति को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दें.