11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका से पहली बार किसी केंद्रीय योजना का होगा शुभारंभ

दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका से पहली बार कि सी केंद्रीय योजना का शुभारंभ किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. दुमका परिसदन में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं संजय सेठ विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में पीएम के कार्यक्रम की सफलता पर चरचा हुई और […]

दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका से पहली बार कि सी केंद्रीय योजना का शुभारंभ किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है.
दुमका परिसदन में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं संजय सेठ विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में पीएम के कार्यक्रम की सफलता पर चरचा हुई और ऐतिहासिक बनाने पर कोई कसर नहीं रहने देने का संकल्प लिया गया. बैठक में अनूप सिंह, मनोज जायसवाल, संतोष साह, दीपक स्वर्णकार, संजय केशरी, सुरेंद्र सिंह, अजय वर्मा, शिव कुमार सिंह, सीताराम मिश्र, मनोज सिंह आदि मौजूद थे. इधर पूर्व प्रदेशमंत्री अमरेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि पूर्व विधायक सुनील सोरेन, वरिष्ठ नेता सीताराम पाठक, सोनी हेंब्रम, बुधराय हांसदा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम हवाई अड्डा पहुंचेगा.
पीएम को मलुटी से जुड़ा दिया जायेगा स्मृति चिह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भी दिया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. मलुटी के टेराकोटा वास्तु एवं जादोपटिया लोक चित्रकला पर आधारित स्मृति चिह्न को कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.
वाट्सएप व ट्वीटर पर भी दी जायेगी सूचना
मीडिया को सूचना देने के लिए फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सएप तथा ई-मेल के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की सूचना लगातार दी जायेगी. जनसंपर्क विभाग इसके लिए सक्रिय रहेगा. ओवी वैन लगाये जाने के स्थल भी चिह्नित कर दिया गया है.
पानी के टैंकर रहेंगे उपलब्ध, ट्रैफिक ड्यूटी होगी कड़ी
कार्यक्रम के दौरान अलग अलग जगहों पर सामान्य जनता के लिए पेयजल की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए पानी के टैंकर की सुविधा सुनिश्चित करायी जायेगी. स्वास्थ्य केन्द्र भी बनाये गये हैं. एसपी विपुल शुक्ला ने यह बताया कि परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने के लिए बड़ी संख्या में यातायात पुलिस की भी ड्यूटी लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें