दुर्घटना. दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ के चायपानी गांव के समीप हुआ हादसा
ट्रक पर लदा था चिप्स
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर चायपानी गांव के पास चिप्स लदा एक ट्रक बुधवार को आम के पेड़ से टकरा गया, जिसमें ट्रक के चालकी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ट्रक के स्पीड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि दुर्घटना के बाद ट्रक के परखचे उड़ गये हैं.
बुधवार को ट्रक (बीआर 06 जी 4890) गिट्टी लेकर सरडंगाल से दुमका की ओर जा रहा था और वाहन की गति अधिक होने की वजह से वह चायपानी के पर असंतुलित हो कर आम के पेड़ से टकरा गया. जिससे ट्रक का केबीन चूर-चूर हो गया और चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी को गंभीर स्थिति में मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में ईलज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और खलासी को इलाज के लिए भेजवाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबीन में बुरी तरह से फंसे मृतक चालक का शव निकाला और अपने कब्जे में ले लिया.