Advertisement
दुमका अधिवक्ता संघ का शताब्दी समारोह 25 को
दुमका : दुमका जिला अधिवक्ता संघ के 100 वर्ष पूरा होने पर 25 सितंबर को सिदो-कान्हू स्टेडियम दुमका में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विरेंदर सिंह मुख्य अतिथि, न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायाधीश पीपी भट्ट सम्मानित अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. समारोह में झारखंड स्टेट […]
दुमका : दुमका जिला अधिवक्ता संघ के 100 वर्ष पूरा होने पर 25 सितंबर को सिदो-कान्हू स्टेडियम दुमका में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विरेंदर सिंह मुख्य अतिथि, न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायाधीश पीपी भट्ट सम्मानित अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. समारोह में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन और वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल विशिष्ट अतिथि होंगे.
इनके अलावा कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर बार काउंसिल के सभी सदस्यों के साथ साथ संताल परगना के जिला एवं अनुमंडल अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता दुमका अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह बार काउंसिल के सदस्य गोपेश्वर झा करेंगे.
तैयारी जोरों पर
अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा ने बताया कि यह दिन हम अधिवक्ताओं के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. दुमका बार एसोसियेशन तब गठित हुआ था, जब संताल परगना एक जिला था. आज इसके सौ से भी अधिक साल हो चुके हैं. हम इतनीं लंबी अवधि में अपनी उपलब्धियों पर भी चरचा करेंगे. श्री झा ने बताया कि कार्यक्रम 10.30 बजे प्रारंभ होगा और दो घंटे तक चलेगा.कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement