बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत परिपा गांव के समरी देवी ने अपने पड़ोसी विंधु मिट्टी, रिखिया देवी, मुनी मिट्टी, ललिता देवी, रामरखा मिट्टी एवं एलासी देवी पर आरोप लगाया है कि उसकी पतोहु रंजु देवी को डायन सभी ने डायन कहा तथा सभी आरोपी पर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
उसने पुलिस को बताया की सभी आरोपी एक जूट होकर लाठी डंडा व साबल से उसके पति राजु मिट्टी, पुत्र विकास मिट्टी व पतोहु के साथ मारपीट किया जिसमें उसका सर फट गया. भादवि की धारा 147, 148, 149, 448, 323, 324, 504 व 3/4 के तहत प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है.
वहीं दूसरे गुट के मुनी मिट्टी ने पुलिस को बताया कि घरलु विवाद में पड़ोसी राजु मिट्टी, उसका पुत्र विकास मिट्टी व पत्नी समरी देवी ने लाठी डंडा से मारपीट कर उसका सर फोड़ा. भादवि की धारा 341, 323 व 343 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट में घायल व्यक्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में कराया गया.