हंसडीहा : थाना क्षेत्र के पगवारा गांव में जमीन को लेकर उठे आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. दोनों ही पक्षों ने मामले में हंसडीहा थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम पक्ष की ओर से बिंदु प्रसाद यादव ने गांव के ही गुंजन यादव,चंदन यादव, संजय यादव एवं मीरा देवी को नामजद आरोपी बनाया है.
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मीरा देवी ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए पगवारा गांव के बिंदु प्रसाद यादव, पशुपति यादव, गीता देवी, कुंदन यादव व निलेश यादव तथा बांका जिले के कुशमाहा गांव के रंजन कुमार को आरोपी बनाया है. मीरा देवी ने इन सबों पर मारपीट कर कान की बाली छीन लेने का आरोप लगाया है.