Advertisement
दोषियों पर कार्रवाई होगी
अच्छी खबर : मंत्री ने किया पहाड़िया हॉस्टल का निरीक्षण, कहा दुमका : कल्याण व महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने सोमवार को दुमका के एएन कॉलेज कैंपस में आदिम जनजाति पहाड़िया युवाओं के लिए बनाये गये छात्रावास का निरीक्षण किया और निर्माण में गड़बड़ी के मामले में कठोर कार्रवाई […]
अच्छी खबर : मंत्री ने किया पहाड़िया हॉस्टल का निरीक्षण, कहा
दुमका : कल्याण व महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने सोमवार को दुमका के एएन कॉलेज कैंपस में आदिम जनजाति पहाड़िया युवाओं के लिए बनाये गये छात्रावास का निरीक्षण किया और निर्माण में गड़बड़ी के मामले में कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि यह छात्रावास नया बना है. हाल ही में हैंडओवर हुआ है.
हॉस्टल का निर्माण किस एजेंसी ने किया और किस संवेदक ने इसे बनाया है, इसे वे देखेंगी. उसके बाद इस मामले में निश्चित तौर पर कठोर कार्रवाई करेंगी. डॉ मरांडी ने कहा कि उन्होंने हॉस्टल में जाकर पहाड़िया छात्रों की स्थिति देखी. बच्चे फर्श पर सोने को विवश हैं. उन्हें शीघ्र ही बेड एवं अन्य उपस्कर उपलब्ध करवाया जायेगा. बिजली-पानी की भी परेशानी दूर करने का आश्वासन उन्होंने छात्रों को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement