सरैयाहाट : प्रखंड के चरकापाथर गांव में एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखंड पशु चिकित्सालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सह रात्रि प्रहरी गोपाल प्रसाद सिंह का गांव के ही किसी महिला के साथ अवैध संबंध है.
जिसका विरोध हेमल दास करता था, इसी से नाराज गोपाल प्रसाद सिंह ने सोमवार को उसकी जमकर पीटाई कर दी. गोपाल ने उसे लोहे के रड से बुरी तरह पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए स्थानीय स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे देवघर रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति का एक हाथ चुर हो गया है और माथे पर भी गंभीर चोट लगी है.
इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गोपाल प्रसाद सिंह के अलावा दिलीप दास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घायल व्यक्ति रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है. वह गंभीर रूप में घायल है और बेहतर ईलाज के लिए उसके पास पैसे का घोर अभाव है.