Advertisement
तालाबंदी छात्रों के लिए अहितकर
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में चल रहे तालाबंदी के आंदोलन को लेकर विवि प्रशासन ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी की है तथा कहा है कि यह तालाबंदी संताल परगना के लोगों के लिए चिंताजनक तथा छात्र छात्राओं के लिए अहितकर है. तालाबंदी से न केवल बीएड का सत्र प्रभावित होगा, बल्कि स्नातक […]
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में चल रहे तालाबंदी के आंदोलन को लेकर विवि प्रशासन ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी की है तथा कहा है कि यह तालाबंदी संताल परगना के लोगों के लिए चिंताजनक तथा छात्र छात्राओं के लिए अहितकर है. तालाबंदी से न केवल बीएड का सत्र प्रभावित होगा, बल्कि स्नातक खंड 3, सत्र 2014 का परीक्षा परिणाम भी समय पर नहीं निकल पायेगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे विश्वविद्यालय की मर्यादा को बनाये रखते हुए वरीय शिक्षकों एवं पदाधिकारियों से बात कर विश्वविद्यालय की तालाबंदी समाप्त कर दें. प्रशासन ने कहा कि कमिटि ने समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास किया है, ताकि 30 सितंबर तक नये दो वर्षीय बीएड सत्र 2015-17 को प्रारंभ करने की पृष्ठभूमि बना सके. प्रशासन का यह भी कहना है कि 31 अक्तूबर तक एनसीटीई की टीम महाविद्यालयों का पुन: निरीक्षण करेगी, अन्यथा मान्यता पुन: समाप्त हो सकती है.
अपील करने वालों में नोडल पदाधिकारी डॉ अवध प्रसाद, डीन एजुकेशन डॉ सुरेंद्र झा, डीन स्टुडेंट वेलफेयर डॉ विनोद कुमार झा, प्राचार्य गौरव गंगोपाध्याय,डॉ जीके ठाकुर आदि शामिल थे
परीक्षा और परिणाम दोनों होगा प्रभावित
डी-3 के रिजल्ट तथा डी-1 व पीजी सेमेस्टर 1 की परीक्षा में होगा विलंब
दुमका: परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जो तालाबंदी की गयी है, वह अविधिक है तथा इससे परीक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य विशेष रुप से प्रभावित हो रहे हैं. टेबुलेशन, परीक्षा प्रपत्र भरने, प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कराने, मूल्यांकन कराने, रिजल्ट प्रकाशित करने तथा अंक पत्र व प्रमाण पत्र का कार्य प्रभावित हो रहा है. इससे डी वन व पीजी प्रीवियस सेमेस्टर 1 की परीक्षा तथा डी 3 का रिजल्ट समय पर प्रकाशित कराना असंभव सा हो गया है. क्योंकि अक्तुबर में दुर्गापूजा की छुट्टी है, जबकि नवंबर-दिसंबर में पंचायत चुनाव होंगे.
नहीं आये छात्र वार्ता के लिए, इंतजार करते रहे अधिकारी
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैपस के साथ-साथ पीजी सेंटर और एसपी कॉलेज में दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को भी ताला लटका रहा. न तो विवि में कोई कामकाज हो सका न ही पीजी सेंटर और एसपी कॉलेज में पठन-पाठन. इसका असर इग्नु के अध्ययन केंद्र में भी दिखा. इग्नु अध्ययन केंद्र में भी ताला लटका रहा. कुलपति डॉ कमर अहसन के निर्देश पर विवि ने बीएड पाठ्यक्रम के लिए जो कमेटी गठित की थी, उसे वार्ता के लिए अधिकृत किया गया था. यह कमेटी दिन के 11 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक एसपी कॉलेज के स्टॉफ रुम में बैठी रही. लेकिन छात्र वार्ता के लिए नहीं पहुंचे. छात्रनेता श्यामदेव हेंब्रम ने बताया कि उन्हें वार्ता को लेकर किसी तरह का पत्र नहीं मिला है.
जिन मांगों को लेकर आंदोलन किया गया है, उसपर विश्वविद्यालय ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है, लिहाजा वार्ता अगर की भी जाती है, तो कोई फलाफल नहीं निकलने वाला है. इधर छात्रों ने एसपी कॉलेज के ही एक दूसरे भवन के कमरे में बैठक की. जिसमें पांच बिंदुओं पर चर्चा की गयी. प्रस्ताव पारित किया गया कि विवि प्रशासन उनकी मांगों को नहीं सुनता, तो तालाबंदी जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement