दुमका : दुमका जिले के जामा प्रखंड के सिमरा गांव की एक महिला को अपने भतीजे के साथ ही प्रेम हो गया. दो बच्चों और पति को छोड़ वह भतीजे के साथ फरार हो गयी. पति ने अपहरण का मामला भी दर्ज कराया. मामला तूल पकड़ा, तो वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने भतीजे के घरवालों पर दवाब बनाया.
जिसके बाद वह महिला और उसके भतीजे को जामा के ही एक ईलाके से बरामद कर लिया गया. जामा थाना में दोनों पक्ष के लोगों को बुलाया गया, तो महिला ने पति के साथ जाने की वजाय अपने प्रेमी और रिश्ते में लगवाले भतीजे के संग ही घर बसा लेने की बात पर अड़ी रही, जबकि पति उसे पूर्व की तरह ही अपनाने को तैयार था. भतीजे के साथ चाची के इस रिश्ते पर पंचायती भी हुई. अंतत: उसे भतीजे के साथ ही जाने की अनुमति दे दी गयी.