दुमका : उपराजधानी दुमका में नया राजभवन बनाने की कवायद हो रही है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग ने एक प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है. इस नये राजभवन के लिए जो डिजाइन तैयार की गयी है, वह ओिडशा के राजभवन के तर्ज पर बना है.
सरकार के स्तर से इस डिजाइन व प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है, तो विभाग आगे की प्रक्रिया पर काम करेगा. दुमका में अभी जिस बंगले को राजभवन का रूप दिया गया है, वह कभी वन प्रमंडल पदाधिकारी का आवास हुआ करता था. झारखंड अलग राज्य बना, तो पहले इसे मुख्यमंत्री आवास के रूप में विकसित किया गया, फिर दुमका को उपराजधानी का दरजा दिया गया, तो यह राजभवन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया.
विशाल परिसर के मध्य में यह पुराना भवन बना हुआ था. जगह की कमी को देखते हुए इससे सटा हुआ एक सभागार यहां बनवाया गया है. प्राय: हर एक दो साल पर राजभवन में मरम्मत करानी पड़ती है. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते समय-समय पर इसमें राशि खर्च होती है. बावजूद इसके पदाधिकारियों को इस जर्जर व पुराने भवन को लेकर संशय बना रहता है. बारिश होने पर कई हिस्से में पानी तक रिसता है. यही वजह है कि 14 अगस्त को जब गर्वनर पहुंची थीं, तब छप्पर पर तिरपाल बिछाना पड़ा था.
पुराने भवन का भी होगा उपयोग
नया राजभवन बन जाता है, तो पुराने भवन को भी संरक्षित किया जायेगा. पूर्व से बने गार्डन को भी बरकरार रखा जायेगा, लेकिन नये भवन के सामने एक नया खूबसूरत सा बगीचा बनाया जायेगा. विशेष प्रवेश द्वार नया बनाया जायेगा, जबकि वर्तमान प्रवेश द्वार आम जनों के प्रवेश के लिए होगा.
नये भवन में क्या-क्या होगा ?
लिविंग रूम, डायनिंग रूम, स्टडी रूम कम लाईब्रेरी, कीचन, फैमिली लाउंज, मास्टर बेडरूम, बेडरूम 2, गेस्टरूम
”नया राजभवन बनाने के लिए डिजाइन तैयार करवायी गयी है. प्रस्ताव भेजा गया है. इसे पूर्व की कार्ययोजना में पारित भी किया गया था. वर्तमान राजभवन की बिल्डिंग काफी पुरानी है. वीवीआईपी के आगमन और जरुरतों को देखते हुए इसकी डिजाइन तैयार करवायी गयी है. ओडिशा के राजभवन को आधार में रखते हुए इसे बनाया गया था. स्वीकृति मिलने की प्रत्याशा है”
ई पीएन सिंह, कार्यपालक अभियंता
भवन निर्माण विभाग
1 दुमका 01
1 दुमका 02
1 दुमका 03
1 दुमका 04
1 दुमका 05: पीएन सिंह
डिजाइन दिखाते कार्यपालक अभियंता