27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

दुमका : झारखंड राज्य पारा शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर विकास कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पारा शिक्षकों ने एक मशाल जुलूस निकाला. इसके पहले यज्ञ मैदान में पारा शिक्षकों ने एक बैठक की इसके बाद मशाल जुलूस निकाल शहर भ्रमण किया. मौके पर जय प्रकाश यादव, धर्मेंद्र राय, प्रीतम यादव, अशोक यादव, […]

दुमका : झारखंड राज्य पारा शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर विकास कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पारा शिक्षकों ने एक मशाल जुलूस निकाला. इसके पहले यज्ञ मैदान में पारा शिक्षकों ने एक बैठक की इसके बाद मशाल जुलूस निकाल शहर भ्रमण किया.
मौके पर जय प्रकाश यादव, धर्मेंद्र राय, प्रीतम यादव, अशोक यादव, सहदेव मंडल, आनंद कमल, पंकज कुमार के अलावा सीता मरांडी, धनंजय यादव, मोहन माल, मिथलेश राव, राजेश कुमार, पार्थ सारथी दास, कुशमी कुमारी, पुष्पलता मुर्मू,राकेश झा, मार्शल, रजनीश झा, अताउल अंसारी, रविंद्र मिर्धा, दिलीप कुमार मिश्रा, राजीव कुमारमोदी, गौतम नाग, फागु पंडित, धनंजय पंडित, शशि हांसदा आदि मौजूद थे.
गोपीकांदर . झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ प्रखंड की इकाई की बैठक सोमवार को विकास भवन में प्रखंड सचिव संतोष कुमार पंडित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पारा शिक्षकों ने 22 अगस्त से चल रहे आंदोलन के बाद वार्ता के नाम पर सरकार द्वारा छले जाने को लेकर क्षोभ जताया. साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर जिला प्रतिनिधि विजय कुमार भगत, रीता सोरेन, तेरेसा मुर्मू, समीर दे, साकेत पांडेय, मार्क हिलियक मरांडी, नोएल टुडू, गणेश मुर्मू, अश्विनी तिवारी, सुनील कुमार भगत, हरिदास हांसदा, मोतीलाल हांसदा, एमेल बास्की, हेलेन किस्कू, यशोदा पाल, अनिता कुमारी, फुलकुमारी मुर्मू, तरशीला मुर्मू, झावन किस्कू, शिवजनय हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें