29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध को पटक कर मार डाला

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के बृंदावनी पंचायत के भिटरा गांव में जंगली हाथी ने 55 वर्षीय एक वृद्ध को उनके ही घर में पटक कर मार डाला. मृतक का नाम रामप्रसाद मुर्मू था. वह अपने घर के बरामदे में खटिया पर सोया हुआ था. रात के करीब 12:30 बजे एक जंगली हाथी आंगन में घुसा […]

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के बृंदावनी पंचायत के भिटरा गांव में जंगली हाथी ने 55 वर्षीय एक वृद्ध को उनके ही घर में पटक कर मार डाला. मृतक का नाम रामप्रसाद मुर्मू था. वह अपने घर के बरामदे में खटिया पर सोया हुआ था. रात के करीब 12:30 बजे एक जंगली हाथी आंगन में घुसा आया. रामप्रसाद कुछ समझ पाते तब तक हाथी खटिया से उन्हें खींच कर जमीन पर पकट दिया. घायल रामप्रसाद कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.
रामप्रसाद के बेटे जयप्रकाश मुर्मू ने बताया कि वह एक कमरे में सोया हुआ था. हाथी आने की भनक लगने के साथ आंगन में निकलते ही हाथी भाग खड़ा हुआ. मृतक रामप्रसाद के घर की दीवार बरसात में गिर गयी है. जिसके कारण हाथी आंगन में घुस आया था. इस संबंध में रामप्रसाद के बेटे जयप्रकाश के बयान पर टांगरा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. घटना की खबर मिलते ही टोंगरा के थाना प्रभारी एस के पांडेय पुलिस बल के साथ भिटरा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. घटना के बाद सुबह 10:00 बजे तक वन विभाग के अधिकारी, प्रशासन, जनप्रतिनिधि भिटरा गांव नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष देखा गया. दिन के 10:00 बजे के बाद शिकारीपाड़ा के वनपाल संजय कुमार टोंगरा थाना पहुंचे.
यह क्षेत्र रानीबहाल वनक्षेत्र में आता है. शिकारीपाड़ा के वनपाल ने मृतक के बेटे को तत्काल 62 हजार 500 रुपए मुआवजे के तौर पर भुगतान किया. कहा की सभी प्रक्रिया पूरी होने पर वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को चेक के माध्यम से एक लाख 87 हजार पांच सौ रुपये का भुगतान किया जायेगा. भिटरा गांव में कई दिन पहले जंगली हाथी ने इसी टोले के बड़का मरांडी का घर तोड़ दिया है. इसके पहले बड़का का घर चार-चार बार जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त किया है, पर उसे वन विभाग से मुआवजा नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें