दुमका. धनबाद जिला बल के पुलिस कर्मी चन्दन हेम्ब्रम का दुमका सदर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. चंदन हेम्ब्रम गोड्डा जिला का रहने वाला था और बासुकिनाथधाम श्रावणी मेला डयूटी में प्रतिनियुक्त था. वह पहले से ही बीमार चल रहा था.
डीआईजी देवबिहारी शर्मा तथा दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने चंदन हेम्ब्रम के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने भी दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि बीमार होने के बावजूद वे अपने कर्तव्यों पर बने रहने की चेष्टा करते रहे. डीपीआरओ सह डिप्टी डायरेक्टर पीआरडी अजय नाथ झा ने बताया कि उनका पार्थिव शव दुमका पुलिस बल के माध्यम से उनके गृह जिले में भेज दिया गया.