दुमका : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड दुमका द्वारा मंगलवार को लैम्पस के सदस्यों को खरीफ 2015 में किसान क्रेडिट ऋण वितरित किया गया. 251 किसानों को 49.70 लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण वितरित किया जा चुका है.
मंगलवार को इस क्रम में बैंक परिसर में ही आयोजित एक कार्यक्रम में शिकारीपाड़ा प्रखंड के असना लैम्पस के 29 सदस्यों को 7.50 लाख रुपये का केसीसी वितरित किया गया.
प्रबंध निदेशक राकेश कुमार सिंह ने अपील की कि वैसे किसान जिन्होंने पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड ली थी, लेकिन उसकी वापसी नहीं की, वैसे किसान पुराने ऋण की अदायगी अवश्यक कर दें तथा पुन: ऋण की सुविधा प्राप्त करें.
उन्होंने कहा कि यदि किसान एक साल के अंदर अपना किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वापस करते हैं, तो उन्हें मात्र 2 प्रतिशत ही ब्याज देना पड़ता है तथा किसान का स्वत: फसल बीमा हो जाता है. शाखा प्रबंधक मनोज संदीप हेंब्रम ने बताया कि अभी हरिपुर, रायकिनारी, नोनीहाट, चिकनियां, दलाही एवं पिंडारी लैम्पस के सदस्यों ने अपना केसीसी वापस नहीं किया है, जिसके कारण उन लैम्पसों के किसानों को ऋण देना संभव नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने कहा कि यदि बकायेदार किसान अपना ऋण वापस करते हैं, तो उन्हें पुन: किसान क्रेडिट कार्ड ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मेहरपाल सिंह, सहायक निबंधक सहयोग समितियां सूर्य प्रताप सिंह, सहायक प्रबंधक पंकज कुमार व अविनाश कुमार मौजूद थे.