मौसम विभाग ने दी चेतावनी : झारखंड में असर दिखायेगा चक्रवातीय तूफान
दुमका : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 एवं 14 अक्तूबर को झारखंड में भी तेज चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की संभावना जतायी है.विभाग के पूणो स्थित कार्यालय के डीडीजीएम (एग्रीमेट) डॉ डीएन चट्टोपाध्याय तथा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दुमका स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक राजू लिंडा ने जानकारी दी है कि तेज चक्रवाती तूफान ‘फायलिन’175 से 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर आंध्र प्रदेश व ओड़िसा के तटीय इलाके को पार करेगा.
12 अक्तूबर की रात यह चक्रवातीय तूफान कलिंगापतनम और पारादीप के बीच उठेगा. पूरी संभावना है कि तेज हवा और चक्रवाती तूफान का असर झारखंड में भी 13 एवं 14 अक्तूबर को दिखेगा. यहां भी इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.