Advertisement
दो पक्षों में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
दुमका कोर्ट : पुरानी रंजिश को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के अर्जुन पाल ने अपने सौतेले भाई रमाशंकर पाल, अनिता देवी और जियोनी देवी के विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323, 506 […]
दुमका कोर्ट : पुरानी रंजिश को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के अर्जुन पाल ने अपने सौतेले भाई रमाशंकर पाल, अनिता देवी और जियोनी देवी के विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323, 506 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अर्जुन पाल रात में घर के बाहर लघुशंका के लिए निकला था, उसी समय उसका सौतेला भाई रमाशंकर पाल व जियाराम पाल ने रॉड से मारकर उसे घायल कर दिया.
पूर्व में भी मारपीट की घटना हुई थी, जिस सिलसिले में न्यायालय में केस चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष से जियनी देवी ने अपने सौतेले बेटे अर्जुन पाल और शत्रुध्न पाल, इच्छा देवी के विरुद्ध भादवि की धारा 448, 323, 324, 506, 379, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रात में अर्जुन पाल, शत्रुध्न पाल और इच्छा देवी ने घर में घुस कर मारपीट करने लगे. जिसमें रमाशंकर पाल, अनिता देवी को मारकर जख्मी कर दिया. जाते वक्त गले से सिकड़ी खींचकर ले गाया. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement