11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटायें

डीसी ने श्रवणी मेला की तैयारी का लिया जायजा, कहा बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला 2015 के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा बासुकिनाथ में घूम-घूम कर तैयारी का जायजा लिया. संस्कार मंडप में हुए बांस बैरिकेटिंग का निरीक्षण किया कहा बांस के घनत्व को कम किया जाना चाहिए ताकि […]

डीसी ने श्रवणी मेला की तैयारी का लिया जायजा, कहा
बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला 2015 के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा बासुकिनाथ में घूम-घूम कर तैयारी का जायजा लिया. संस्कार मंडप में हुए बांस बैरिकेटिंग का निरीक्षण किया कहा बांस के घनत्व को कम किया जाना चाहिए ताकि कांवरियों को असुविधा न हो. डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए सभी कार्य समय पूर्व हर हाल में पूरा करा लें.
मंदिर के बाहर नाला निर्माण कार्य को देखा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारीज्योति कुमार सिंह को साफ-सफाई पर मुस्तैदी से कार्य कराने का निर्देश दिया कहा कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मेला क्षेत्र के सभी गंदे नाले की सफाई व मरम्मत कराने का निर्देश दिया. जरूरत वाले जगहों पर अविलंब मोरम डालने को कहा. बासुकि विहार में जल जमाव की स्थिति का अवलोकन करते हुए डाले जा रहे मोरम का निरीक्षण किया. डीसी ने बासुकिनाथ शिवगंगा के की उत्तर दिशा सड़क किनारे अतिक्रमित भूमि से दुकानदारों को हट जाने का निर्देश दिया. पक्का सीढ़ी निर्माण को अविलंब हटाने की बात कही.
कहा अतिक्रमित भूमि पर बुलडोजर चलाकर उसे खाली कराया जायेगा. मंदिर जाने वाले मार्ग को हर हाल में अतिक्रमण से मुक्त रहेगा. दुकानदारों को नाला पर से अतिक्रमण हटा लेने की बात कही. मौके पर डीपीआरओ अजय नाथ झा, ज्योति कुमार सिंह, सहायक अभियंता ज्योति प्रसाद, कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार मालवीय, कुमार गौरव आदि उपस्थित थे.
इनवायरमेंट क्लीयरेंस नहीं, तो बंद होंगे क्रशर : डीसी
दुमका. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में खनन टास्क फोर्स पर्यावरण समिति शहरी परिवहन एवं यातायात संबंधी बैठक की और जिले में स्थापित सभी क्रशर उद्योग को प्रदूषण संबंधी स्वच्छता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जांच करने पर यदि यह पाया जाता है कि पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं है तो नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
दंडात्मक कार्रवाई के तहत ऐसे तमाम क्रशर को बंद कराने की भी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जिसमें पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें