Advertisement
नहीं जा सके बीएड के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के अंतर्गत एसपी बीएड कॉलेज दुमका के छात्र शैक्षणिक परिभ्रमण पर अंतत: नहीं जा सके. बीएड के इन छात्रों देहरादून ले जाने का कार्यक्रम तय किया गया था. इसके लिए सभी छात्रों के लिए टिकट भी कटवाये गये थे. जिन-जिन छात्रों को परिभ्रमण पर जाना था, उनमें से कुछ […]
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के अंतर्गत एसपी बीएड कॉलेज दुमका के छात्र शैक्षणिक परिभ्रमण पर अंतत: नहीं जा सके. बीएड के इन छात्रों देहरादून ले जाने का कार्यक्रम तय किया गया था.
इसके लिए सभी छात्रों के लिए टिकट भी कटवाये गये थे. जिन-जिन छात्रों को परिभ्रमण पर जाना था, उनमें से कुछ ने अपने-अपने अभिभावकों से सहमति पत्र भी ले लिया था. इन सबों को एक निश्चित जगह पर एकत्रित होना था, लेकिन एस्कार्ट के रूप में जाने वाले शिक्षक ही नहीं पहुंचे, लिहाजा छात्रों को बैरंग लौटना पड़ा था. मामले में छात्र-छात्राओं ने एक आवेदन विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम दिया था और उचित कार्रवाई की मांग की थी.
वीसी ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी
शैक्षणिक परिभ्रमण के इस मामले में एसपी बीएड कॉलेज के छात्रों द्वारा बुधवार को की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कुलपति डॉ कमर अहसन ने प्रतिकुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. इस समिति में दो अन्य सदस्य के तौर पर स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रमोदिनी हांसदा तथा महाविद्यालय निरीक्षक सह नोडल ऑफिसर बीएड कॉलेज प्रो अवध प्रसाद शामिल किये गये हैं. जांच कमेटी को सप्ताह भर के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement