29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ श्यामा प्रसाद के विचार आज भी प्रासांगिक : डा लोइस मरांडी

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 114 वीं जयंती मनी दुमका : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 114 वीं जयंती मनायी गई. समारोह में मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री सह विधायक डॉ लोइस मरांडी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य […]

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 114 वीं जयंती मनी

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 114 वीं जयंती मनायी गई. समारोह में मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री सह विधायक डॉ लोइस मरांडी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. डॉ मरांडी ने ऐसे महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा आज भी उनके विचार प्रासांगिक हैं और लोगों को उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की और कहा कि इससे सरकार के योजनाओं का सीधा लाभ आम जनों को मिल पायेगा. कार्यक्रम में समापन अभिभाषण केदार मंडल ने दिया. मौके पर मुकेश अग्रवाल, महेश गण, निरोज बैरा, व्यवसायिक मोरचा के जिला अध्यक्ष पकंज वर्मा,मनोज साह, नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्र, मनोज सिंह पहाड़िया, गरीब दास, संजय केशरी, अजय पाठक, अमित रक्षित, संतोष कुमार, प्रशांत दास, अब्दुल फिरदौस, रूपलाल राय, रवि शंकर, जुली सिन्हा, गायत्री जायसवाल, कृष्ण मुरारी सिंह आदि मौजूद थे.

इधर भाजपा के रानीश्वर कार्यालय में सोमवार को जनसंघ के प्रतिष्ठाता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 114 वीं जयंती मनायी गयी़ भाजपा कार्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष उमा शंकर चटर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया़ मौके पर शिवधन मुमरू, फाल्गुनी चक्रवर्त्ती, लखीकांत मंडल, सुभाष दास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें