21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आकर कपड़ा व्यवसायी की मौत, सड़क जाम

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर कुशपहाड़ी हटिया के पास ट्रक की चपेट में आकर कपड़ा व्यवसायी दिनेश प्रसाद साह की मौत हो गयी. यह सड़क दुर्घटना रविवार की देर शाम उस वक्त हुई, जब दिनेश हटिया से घर लौट रहे थे. 45 वर्षीय दिनेश रविवार को हटिया से सब्जी लेकर अपने घर कुशपहाड़ी जा […]

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर कुशपहाड़ी हटिया के पास ट्रक की चपेट में आकर कपड़ा व्यवसायी दिनेश प्रसाद साह की मौत हो गयी. यह सड़क दुर्घटना रविवार की देर शाम उस वक्त हुई, जब दिनेश हटिया से घर लौट रहे थे. 45 वर्षीय दिनेश रविवार को हटिया से सब्जी लेकर अपने घर कुशपहाड़ी जा रहा था, उसी समय सरसडंगाल की ओर तेज गति से आ रहा गिट्टी लदे एक ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
गंभीर रूप से घायल दिनेश प्रसाद साह को परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस को भी ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा, हालांकि पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश कर रही थी. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर रखा था और पुलिस जाम हटवाने की कोशिश कर रही थी.
हेलमेट पहना होता, तो नहीं जाती जान : जिस बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी की मौत सड़क हादसे में हुई है.वह बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहन रखा था. अगर उसने हेलमेट पहना होता, तो उसके सिर में चोट नहीं आती. ट्रक के टक्कर के बाद गिरने से दिनेश को सिर में ही चोट लगी थी. ऐसे में हेलमेट रहने से उसका सिर सुरक्षित रहता और गंभीर चोट नहीं आती.
..जगह-जगह चल रहा अभियान
जिले के एसपी विपुल शुक्ला ने भी आम लोगों से अपील की थी कि बाइक चलाने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहन कर चलें. उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
..तो पंप में पेट्रोल भी नहीं मिलेगा
उन्होंने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए खुद सजग रहें. बहुत ही जल्द ऐसी व्यवस्था करायी जायेगी कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पंप से पेट्रोल नहीं दिया जायेगा. अधिकांश हादसे में मौत की वजह सिर में लगनेवाली चोट होती है, जिसे हेलमेट पहन कर टाला जा सकता था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें