Advertisement
दुमका-पाकुड़ रोड पर ऑटो को फूंका
दुमका : दुमका-पाकुड़ मार्ग पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारुडीह के पास अज्ञात लोगों ने एक टेंपो को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में चालक सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि लाठी-डंडे से लैश कुछ लोगों ने टेंपो को रोककर उसमें आग लगा दी. हालांकि इन लोगों ने सड़क से गुजरने वाले […]
दुमका : दुमका-पाकुड़ मार्ग पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारुडीह के पास अज्ञात लोगों ने एक टेंपो को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में चालक सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि लाठी-डंडे से लैश कुछ लोगों ने टेंपो को रोककर उसमें आग लगा दी.
हालांकि इन लोगों ने सड़क से गुजरने वाले ट्रकों व दूसरे वाहनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोपीकांदर थाना प्रभारी एसएसबी के जवानों के साथ उस इलाके में छानबीन के लिए पहुंचे. इस मामले में एसपी विपुल शुक्ला ने कहा है कि मामले की पड़ताल की गयी है. वाहनों का आवागमन जारी है. इस बात को उन्होंने सिरे से खारिज किया कि वारदात को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है.
पिछले साल भी फूंका था ट्रक
दुमका-पाकुड़ पर इसी क्षेत्र में पिछले साल अज्ञात लोगों ने ट्रक के चालक व खलासी के एसाथ मारपीट की थी तथा ट्रक को जला डाला था. इस घटना में टेलरनुमा ट्रक जलकर खाक हो गया था. दुमका-पाकुड़ के बीच का यह इलाका उग्रवाद प्रभावित है और इस क्षेत्र में कई बड़ी नक्सली वारदात होते रहे हैं.
‘‘ इस घटना में नक्सलियों का हाथ नहीं है. कई अन्य गाड़ियां उधर से गुजरी है, लेकिन किसी को रोका नहीं गया है. न ही किसी प्रकार का संदेश दिया है.
– विपुल शुक्ला, एसपी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement