ग्राम प्रधानों ने अधिकारियों से कहा
काठीकुंड : प्रखंड के दुर्गम क्षेत्रों में चिह्न्ति किये गये गांवों के ग्राम प्रधानों के साथ रविवार को उपायुक्त हर्ष मंगला और पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र ने बैठक की. पदाधिकारियों ने ग्राम प्रधानों से क्षेत्र की समस्याओं, उसके निदान व विकास की गति में अवरोध के कारणों को जानने का प्रयास किया.
ग्राम प्रधानों ने अपने–अपने क्षेत्र की समस्याओं उनके सामने रखा. इसमें सड़कों के खस्ताहाल हालत के अलावा चापानल को ठीक कराने, इंदिरा आवास व विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग शामिल है. मौके पर ग्राम प्रधानों को हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराये गये ताकि समस्या की सूचनाएं प्रशासन तक पहुंचायी जाये. ताकि ग्रामीणों को परेशानी का समाधान हो सके.