रघुराम राजन रिपोर्ट पर बोले बाबूलाल
दुमका : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि राज्यों को अलग–अलग श्रेणी में केंद्र सरकार ने बांट कर अपने हित को साधा है तथा विशेष राज्य की मांग को भटकाने व दबाने के लिए ऐसा किया है. उसकी मंशा साफ नहीं है.
जो सिफारिश रघुराम राजन कमेटी ने की है, उससे झारखंड जैसे राज्य की तसवीर नहीं बदलने वाली है. इस सिफारिश के अनुरूप झारखंड जैसे राज्य को स्वावलंबी बनाने का प्रयास नहीं होगा, बल्कि महज अनुदान भर मिल पायेगा. यह झारखंड की जरुरत के मुताबिक उंट के मुंह में जीरा के सामान होगा.
जारी रहेगा आंदोलन, करेंगे जिलों में रैलियां
श्री मरांडी ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेवीएम झारखंड को विशेष राज्य को लेकर अपना आंदोलन जारी रखेगी. इसके लिए पूरे राज्य में 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक जिला मुख्यालयों में बड़ी रैलियां आयोजित होंगी. एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि आजसू व जेएमएम भी इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन उनकी क्रेडिबिलिटी नहीं है.
श्री मरांडी ने कहा : लोकसभा चुनाव में भी जेवीएम इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगी और अपने अधिकाधिक सांसद को भेज कर दिल्ली में भी विशेष राज्य का दरजा दिलाने को लेकर आवाज मजबूत करेगी.
श्री मरांडी ने कहा कि विशेष राज्य का दरजा मिलेगा, तभी इस राज्य के विकास की गति तेज होगी. उद्यमियों को राहत मिलेगी. रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मौके पर जेवीएम के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, डॉ अनिल मुमरू,प्रमोद विद्यार्थी एवं जिला महासचिव धर्मेद्र सिंह बिट्ट मौजूद थे.