19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जन्मे, पले-बढ़े को मिले नौकरी: प्रदीप

दुमका : उपराजधानी दुमका में स्थानीयता नीति के मुद्दे पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन श्री अग्रसेन भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संदीप बास्की ने की. मुख्य वक्ता के रुप में पूर्व शिक्षामंत्री और जेवीएम के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बिना स्थानीयता व नियोजन नीति के राज्य […]

दुमका : उपराजधानी दुमका में स्थानीयता नीति के मुद्दे पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन श्री अग्रसेन भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संदीप बास्की ने की. मुख्य वक्ता के रुप में पूर्व शिक्षामंत्री और जेवीएम के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि बिना स्थानीयता व नियोजन नीति के राज्य में नियुक्तियां करना खासकर गैर आदिवासी युवाओं के साथ नाइंसाफी है, क्योंकि सबसे ज्यादा हक उन्ही का ऐसे में छीना जायेगा. श्री यादव ने कहा कि सचिवालय सहायक के अनारक्षित कोटि में 73 प्रतिशत गैर झारखंडी लोगों को नौकरी मिली है, वहीं प्लस टू के हिंदी व संस्कृत विषयों में 82 प्रतिशत गैर झारखंडियों को नौकरी मिली. लातेहार जिला में अनारक्षित 50 प्राथमिक शिक्षकों के पद में 46 गैर झारखंडी ही चयनित किये गये. यानी झारखंड के चार ही शिक्षक उसमें बहाल हो सके थे. वनरक्षी की बहाली में लिखित परीक्षा को प्रारं¨भक चयन का आधार बनाये जाने पर भी उन्होंने आपत्ति की.
कार्यक्रम में मोहन प्रसाद गुप्ता, श्यामदेव हेंब्रम, मनोज साह, सुनील मुमरू, एमानुएल हेंब्रम, प्रीतम कुमार, शशि मंडल, मो सफिक, बजरंगी, उमेश शर्मा, सुनील मुमरू, रोनित कुमार, शैलेश बास्की, जमील अख्तर, परितोष सोरेन, पिंटु अग्रवाल, धर्मेद्र सिंह, लक्ष्मण पंडित आदि उपस्थित हुए. धन्यवाद ज्ञापन माधव चंद्र महतो ने किया.
बाइक की टक्कर में दो घायल
रानीश्वर . थाना क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी पथ पर झुमरी जोरिया पुल के तीखी मोड़ के पास साइकिल से बाइक का टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गय़े जबकि साइकिल सवार को हल्की चोट लगी है़ मिली जानकारी के अनुसार दो ही रानीश्वर हटिया से सिउड़ी की ओर जा रहा था. इकिल सवार युवक अचानक दांये से बांये की ओर आ जाने से दुर्घटना घटी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें