– आनंदजायसवाल –
सेंट्रल जेल दुमका में बंद हैं कई कुख्यात
दुमका : सेंट्रल जेल दुमका ही नहीं संताल परगना के अन्य जेलों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. लगातार हार्डकोर नक्सलियों की संख्या बढ़ने के बावजूद इन जेलों की सुरक्षा पर कोई विशेष ध्यान राज्य सरकार द्वारा नहीं दिया गया है.
दुमका सेंट्रल जेल में सहायक कारापाल के सभी पांच पद, मुख्य कक्षपाल का एक पद, उच्च कक्षपाल के सभी 28 पद, कक्षपाल के 96 में से 77 पद तथा महिला कक्षपाल के सभी चार पद खाली पड़े हुए हैं.
इतना ही नहीं सेंट्रल जेल में कारा चिकित्सक का भी दोनों पद खाली पड़ा हुआ है. अनुबंध पर यहां 90 पूर्व सैनिकों की सेवा लेकर किसी तरह सुरक्षा व्यवस्था संभाली गयी है.