Advertisement
महिला कोषांग में आठ परिवारों के बीच सुलह, राजी-खुशी थाने से हुए विदा
दुमका : महिला कोषांग की एक बैठक रविवार को महिला थाना में थाना प्रभारी कन्हैया दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कोषांग के समक्ष 25 पारिवारिक विवाद के मामले काउंसेलिंग के लिए लाये गये जिसमें आठ मामलों में दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दिया गया और वे थाने से राजी खुशी विदा हुए. […]
दुमका : महिला कोषांग की एक बैठक रविवार को महिला थाना में थाना प्रभारी कन्हैया दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कोषांग के समक्ष 25 पारिवारिक विवाद के मामले काउंसेलिंग के लिए लाये गये जिसमें आठ मामलों में दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दिया गया और वे थाने से राजी खुशी विदा हुए.
शेष मामलों में एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. कोषांग ने यौन शोषण के एक मामले में मेरीनीका मरांडी व उसके प्रेमी बाबूसल किस्कू के बीच सुलह कराया. दोनों दो साल से साथ रह रहे थे, लेकिन शादी नहीं की थी. दोनों को समझाया गया और प्रेमी युवती से कोर्ट में शादी को राजी हो गया.
वहीं नीरज झा बनाम रानी कुमारी के मामले में पत्नी ने कोषांग के समक्ष आवेदन दिया था कि पति उनको खर्चों नहीं दे रहे, दोनों के बीच काउंसेलिंग की गई और वे राजी खुशी थाने से विदा हुए. उसी तरह जरूवाडीह की सांवरा खातून ने पति मो शाहिद के उपर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था, जिसमें काउंसेलिंग की गयी और वे मान गये, थाने से विदा हुए. जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड के कृष्णा गोस्वामी पत्नी खुशबू देवी के बीच विवाद था.
शादी के दो साल बाद ही सास ससुर से खुशबू के संबंध खराब हो गये. दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दिया गया और पति पत्नी राजी खुशी थाने से विदा हुए. मालती देवी पति संतोष साव, राजेश दास पति पूनम देवी, मनीषा हांसदा पति शिवनारायण हेम्ब्रम, सोमलाल मुमरू पत्नी मालती टुडू के मामले को भी कोषांग ने सुलझाया और वे थाने से विदा हुए.
अन्य मामले जमीन विवाद से संबंधित थे, जिसके लिए उन्हें कोर्ट जाने को कहा गया. काउंसेलिंग में कोषांग के सदस्य के तौर पर प्रो अंजूला मुमरू, वीणा सिंह, किरण तिवारी, मनोज कुमार घोष व शैलेन्द्र सिन्हा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement